सीमेंट से भरा ट्रक चोरी होने का खुलासा तीन गिरफ्तार, पांच फरार

0
225

ट्रक, दो ट्रैक्टर ट्रॉली, 690 बैग चोरी का सीमेंट व नगद धनराशि बरामद


हरिद्वार। सीमेंट से भरे ट्रक के चोरी होने का मात्र 48 घंटो में ही खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को चुराये गये ट्रक, दो ट्रैक्टर ट्राली, 690 बैग चुराया हुआ सींमेट व 83 हजार की नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया है। सीमेंट चुराने वाले पांच अन्य लोग फरार है जिनकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज परमजीत सिंह निवासी ग्राम महमूदपुर बालाहरी कलां थाना फतेहगढ साहिब जिला फतेहगढ पंजाब द्वारा थाना भगवानपुर में तहरीर देकर बताया गया था कि दिनांक 19/09/23 को ट्रक से चालक सावेज उर्फ साजेब ट्रक मे रोपड अम्बुजा सीमेंट फैक्ट्री पंजाब से लगभग 40 टन सीमेन्ट भरकर विकासनगर के लिये लेकर चला था। लेकिन जब सीमेन्ट विकासनगर देहरादून नही पहुंचा तथा ट्रक की जीपीएस लोकेशन सिकन्दरपुर आने पर उनके द्वारा जानकारी की गयी तो पता चला कि सावेज द्वारा अपने भाई क्लीनर जावेद के साथ मिलकर ट्रक मे भरे सारे सिमेन्ट को चोरी कर बेच दिया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा एक सूचना के बाद आरोपी सावेज उर्फ साजेब पुत्र भोलर उर्फ शहीद अख्तर निवासी ग्राम सिंकदरपुर भ्ौंसवाल थाना भगवानपुर, जावेद पुत्र भोलर उर्फ शहीद अख्तर निवासी ग्राम सिंकदरपुर भ्ौंसवाल थाना भगवानपुर को माहडी चौक से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से ट्रक की चाबी व सीमेंट बेचने पर मिले 83 हजार की नगदी तथा उनकी निशादेही पर ट्रक भी बरामद किया गया। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि सावेज उर्फ साजेब एनजीआर ट्रांस्पोर्ट कम्पनी मे सीमेन्ट का ट्रक कैप्सूल चलाने का कार्य करता है तथा दिनांक 19 सितम्बर की शाम को वह कैप्सूल में अंबुजा सीमेन्ट कम्पनी से लगभग 40 टन सीमेन्ट भरकर चला था जिसे सभावाला विकासनगर देहरादून छोडा जाना था लेकिन वहां न जाकर वह ट्रक को लेकर सिकन्दपुर आ गया जहां पर उसे उसका भाई जावेद पुत्र भोलर उर्फ शहीद अख्तर भी मिल गया था तथा दोनों ने मिलकर ट्रक मे भरे सीमेन्ट को लेकर काका के ढाबे इमलीरोड में गये, जहां पर योगेश सैनी व उसका बेटा आयुष सैनी उर्फ काका तथा हितेष पूर्व प्रधान हल्लू माजरा व इस्तकार तथा बन्टी मौजूद मिले थे तथा दोनों भाइयों ने इनसे ट्रक पर भरे पूरे सीमेन्ट को बेचने का सौदा 1 लाख 85 हजार रू. में तय कर दिया। जिसमें से 85 हजार रू. सीमेन्ट बेचने के उनके द्वारा प्राप्त कर लिये गये तथा शेष 1 लाख रूपये बाद मे मिलना तय हुआ था। जिस पर आरोपियों द्वारा दिनांक 22 सितम्बर की रात को केप्सूल ट्रक लेकर काका के ढाबे इमलीरोड पर ले जाकर माल को बेच दिया गया समस्त सिमेन्ट को अन्य आरोपियों द्वारा अलग—अलग कटटो मे भर कर रख गया था तथा ट्रक मे भरे सिमेन्ट को बेचकर ट्रक को सिकन्दरपुर रोड पर छोड दिया था। आरोपी सावेज उर्फ साजेब व जावेद की निशादेही पर काका के ढाबा इमलीरोड मे दबिश दी गई तो मौके से आरोपी बन्टी पुत्र सतीश निवासी हकीमपुर तुर्रा थाना कलियर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य आरोपी योगेश सैनी व उसका बेटा आयुष सैनी उर्फ काका तथा हितेश पूर्व प्रधान हल्लू माजरा व इस्तकार मौके से भागने मे कामयाब रहे। काका ढाबे से चोरी किये गये 225 कटृे सीमेन्ट जो ट्रैक्टर ट्राली मे भरे हुये सहित दो ट्रैक्टर ट्राली व मौके से कटृो को सिलने मे प्रयोग किया गया सुई व धागे का गुल्ला तथा एक स्टैण्ड तथा सिमेन्ट के कटृो को भरने मे प्रयोग किया जाने वाला कूप व 25 कटृे खाली बरामद हुये, पूछताछ पर अभियुत्तQ बन्टी द्वारा बताया गया की उनके द्वारा चोरी किये गये बाकी सीमेन्ट को जो लगभग 465 कटृे है को ट्रैक्टर ट्राली मे भरवाकर ग्राम धीरमजरा मे जमील के गौदाम मे रखा गया है जिस पर जमील के गौदाम मे छापेमारी करने पर 465 कटटे सिमेन्ट बरामद किये गये है। कुल मिलकर 690 कटटे सिमेन्ट बरामद किये गये है। मामले में पांच आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here