सड़कों पर नमाज न पढ़ें और कुर्बानी का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड न करें : मौलाना फरंगी महली

0
81



लखनऊ। राजधानी लखनऊ में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बकरीद की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक ईदगाह कमेटी, जिला प्रशासन, पुलिस कमिश्नरेट और नगर निगम की हुई। जिसमें उलामाक्राम और सम्मानित शहरियों ने शिरकत की। इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस साल बकरीद 29 जून 2023 को मनाई जायेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग सड़कों पर नमाज न पढ़ें और कुर्बानी का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड न करें।
उन्होंने कहा कि इस मौके पर मुसलमान बड़ी संख्या में ईदगाह और विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करते हैं। इसलिए इस अवसर पर जिला प्रशासन व नगर निगम की जिम्मेदारी है कि इदगाह और तमाम मस्जिदों के आस पास उचित सफाई कराएं और बिजली व पानी की सप्लाई की व्यवस्था भी रखें। उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा के मुबारक दिनों में शहर का अमन व अमान और सलामती बनाये रखने के लिए उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के जानवरों की आने जाने में किसी प्रकार की रुकावट न लगाई जाए। कुर्बानी जो कि 29, 30 जून और 1 जुलाई 2023 को की जायेगी, इन दिनों में भी सफाई के विशेष प्रबन्ध सुनिश्चित किये जायें। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) आकाश कुलहरी ने कहा कि अमन कायम रखने में प्रशासन के साथ शहरियों की सहायता बहुत अहम होती है। इसलिए हम इस सिलसिले में नागरिकों से भरपूर सहायता करने की अपील करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here