गुजरात में ३ हजार काले हिरण एक साथ सड़क पार करते नज़र आए

0
398

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो को रिट्वीट किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में काले हिरणों का एक झुंड सड़क पार करते देखा जा सकता है। इस वीडियो को पहले गुजरात के सूचना विभाग ने अपने ट्विटर हैंडर से शेयर किया। उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे रिट्वीट किया। ये आश्चर्यजनक वीडियो में गुजरात के भावनगर जिले के एक राष्ट्रीय उद्यान का है। जहां हजारों काले हिरणों को सड़क पार करते देखा गया। पीएम मोदी ने इस नजारे का वर्णन करते हुए वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, श्उत्कृष्ट!। गुजरात के सूचना विभाग ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, वेलावदार ब्लैकबक नेशनल पार्क में बड़े झुंड का वीडियो। गुजरात के सूचना विभाग ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि, भावनगर के ब्लैकबक नेशनल पार्क में ३००० से अधिक काले हिरण सड़क पार करते हुए देखे गए। बता दें कि ब्लैकबक्स संरक्षित जानवर हैं जिन्हें १९७२ से वन्यजीव अधिनियम के तहत शिकार पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। एक बार भारतीय उपमहाद्वीप में व्यापक रूप से व्यापक शिकार, वनों की कटाई और आवास क्षरण के कारण उनकी संख्या में गिरावट के बाद वे अब लुप्तप्राय प्रजातियों की सूची में शामिल किया गया है। बता दें कि वेलावदार राष्ट्रीय उद्यान, भावनगर के उत्तर में स्थित है जो वहां से एक घंटे की दूरी पर है। जो ब्लैकबक की आबादी के लिए प्रसिद्ध है। बता दें कि दक्षिण में खंभात की खाड़ी के तटों पर स्थित यह अभयारण्य ३४ वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। जहां ब्लैकबक्स के अलावा बड़ी संख्या में पक्षियों और जानवरों की प्रजातियों का भी निवास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here