घरेलू नौकर चोरी के मामले में साथी सहित गिरफ्तार

0
377

देहरादून। घरेलू नौकर द्वारा घर में चोरी किये जाने का खुलासा करते हुए पुलिस ने घरेलू नौकर व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चुराया गया सभी माल भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज देवेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय रघुवीर सिंह तोमर निवासी गली नंबर 3 वीरभद्र रोड द्वारा ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर देकर बताया गया था कि आज मैं और मेरी पत्नी सदैव की तरह आस्था पथ पर समय आठ बजे रात्रि को घूमने के लिए गए थे। जब हम घूमने के बाद वापस आए तो मेरे शयन कक्ष का ताला टूटा हुआ था एवं सामान अस्त—व्यस्त था और मेरे कमरे की दराज में एक प्लास्टिक के डिब्बे में रखे चांदी के कुल 77 सिक्के, उसी डिब्बे के अंदर मेरी सिंडीकेट बैंक की पासबुक, दराज में रखे लगभग 10 हजार रूपये नगद व मेरी हाथ की सोनाटा घड़ी चोरी हो गए हैं। बताया कि जब मैं ऊपरी मंजिल में नौकर को खोजने गया तो वह नहीं मिला उसका फोन भी बंद आ रहा है मेरे नौकर का नाम लालू यादव है जो बिहार का निवासी है मुझे संदेह है कि यह घटना उसी ने की है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी घरेलू नौकर की तलाश शुरू कर दी गयी। घरेलू नौकर की तलाश करते हुए पुलिस को आज सुबह सूचना मिली कि उक्त चोरी में शामिल नौकर लालू यादव अपने साथी सहित क्षेत्र में देखा गया है। सूचना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान भरत विहार हरिद्वार रोड के पास से लालू यादव व उसके साथी मनोज यादव निवासी बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से पुलिस ने चुराये गये 77 चांदी के सिक्के, 10 हजार की नगदी व एक घड़ी बरामद की। पूछताछ के दौरान लालू कुमार यादव ने बताया कि मनोज यादव मेरा दोस्त है हम बिहार में पास पास के गांव के रहने वाले हैं मैं पिछले 1 महीने से देवेंद्र कुमार के घर में नौकरी करता था उनके घर में काफी चांदी के सिक्के व रुपये रहते थे जिस पर मैने अपने दोस्त के साथ मिलकर उस घर में चोरी की योजना बनायी और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनो आरोपियों को न्यायालय मे ंपेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here