एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस की बडी कार्यवाही : राष्ट्रीयकृत बैंंक के दो शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

0
279

देहरादून। एसटीएफ व साइबर व्रQाइम पुलिस ने ग्राहकों के एसएमएस अलर्ट बदलकर 12 लाख रूपये की ठगी करने के आरोप में सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के दो अधिकारियों को दिल्ली व सेलाकुई से गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि बैंक कर्मचारियो के द्वारा आम जनता के बैंक खातों में एसएमएस अलर्ट नम्बर बदल कर उनकी मेहनत की कमाई को उडाने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं ऐसा ही एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ था जिसमें सुमन सहगल निवासी सेलाकूई देहरादून द्वारा सैन्ट्रल बैक आँफ इण्डिया सेलाकुई शाखा में बैक अधिकारियों द्वारा बिना उनकी अनुमति एसएमएस अलर्ट नम्बर बदल कर खाते से 12 लाख रुपये धोखाधड़ी से निकाले जाने पर मुकदमा दर्ज कराया। प्रकरणों की गम्भीरता को देखते हुये मुकदमें के खुलासे व आरोपियोंं की गिरफ्तारी हेतु साइबर थाने से निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर, ई—मेल आईडी, ई—वालेट, तथा बैंक खातों व सीसीटीवी फुटेज व भौतिक साक्ष्यो के विश्लेषण करने पर जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इन्डिया के अधिकारी द्वारा पीडित की बिना अनुमति के धोखाधड़ी पूर्वक अपने खाताधारक के बैंक खाते से सम्बन्धित गोपनीय जानकारी में परिवर्तन कर नेट, मोबाईल बैंकिग के माध्यम पीडिता की धनराशि से ऑनलाईन माध्यम से सोना खरीदकर उसको बेचकर लाभ अर्जित किया जा रहा था। जिसके उपरान्त थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को शिकायत प्राप्त होने साइबर थाने से विशेष टीम का गठन कर टीम द्वारा कम्पनियों से प्राप्त विवरण का गहनता से जांच एवं अन्य तकनीकी रुप से साक्ष्य एकत्रित कर पुलिस टीम द्वारा पूर्व में घटना में संलिप्त सेन्ट्रल बैंक ऑफ इन्डिया बैंक के 3 बैक अधिकारियों को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया था। मुकदमें में पुलिस कार्यवाही जारी रखते हुयी पुलिस टीम द्वारा लगातार अन्य अभियुक्तोे की तलाश की जा रही थी घटना में सलिप्त अन्य 2 आरोपियों में से एक अनिरुद्ध थापा पुत्र सुरेन्द्र सिंह थापा निवासी निंबूवाला थाना गढ़ी कैन्ट जनपद देहरादून हाल पता कार्यालय सहायक प्रबन्धक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया शाखा बदरपुर दिल्ली से व एक अन्य सनी गुलेरी पुत्र भूरी सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट ज्वालामुखी जनपद कांगड़ा हिमाचल प्रदेश हाल पता प्रबन्धक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया क्षेत्रिय कार्यालय देहरादून से गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here