सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत, पति घायल

0
533

पिथौरागढ़। राज्य के पहाड़ी जिलों में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है। आज सुबह भी पिथौरागढ़ के सुवालेख—झूणी मोटर मार्ग पर एक कार खाई में जा गिरी। जिससे कार में मौजूद एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं उसका पति घायल हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चला कर घायल पति को बाहर निकाला जबकि मृतक पत्नी का पंचनामा भरकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह जनपद पुलिस नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ में एक व्यक्ति ने सूचना दी की एक कार सुवालेख —झुणी मोटर मार्ग उगडी शेरा मे सड़क से नीचे गिर गयी है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी सहित प्रभारी थाना जाजरदेवल उ.नि. मनोज पाण्डे मय पुलिस टीम, ऐम्बुलेस व एस.डी.आर.एफ. रैस्क्यू उपकरणों सहित घटनास्थल पहुँचे। मौके पर देखा कि एक कार लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिरी थी जिसमे हिमालयन पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक हीरा सिंह व उनकी पत्नी जानकी खाती कुल दो लोग सवार थे, चालक हीरा सिंह कार से छिटक गये जिससे उन्हें मामूली खरोंचे आयी जिनका 108 कर्मियों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। चालक की पत्नी जानकी खाती की मौके पर ही मौत हो गयी। जिसे रैस्क्यू टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से मुख्य सड़क तक लाया गया तथा पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here