गोवा कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में होंगे शामिल !

0
304

नई दिल्ली । गोवा में कांग्रेस के 8 विधायकों ने बीजेपी में शामिल होने का फैसला कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम दिगंबर कामत और नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो समेत 8 विधायकों का गुट भाजपा में शामिल हो सकता है। इनमें केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, राजेश फलदेसाई और रुडोल्फ फर्नांडीस भी शामिल हैं। इन विधायकों ने सीएम प्रमोद सावंत से भी मुलाकात कर ली है और ये आज ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। गोवा भाजपा के अध्यक्ष सदानंद शेट तनावड़े ने भी इसकी पुष्टि की है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के बागी विधायकों ने अपने फैसले के बारे में असेंबली स्पीकर को बता दिया है, जो फिलहाल दिल्ली में हैं और बुधवार शाम तक गोवा आ सकते हैं। कांग्रेस पहले ही कामत और लोबो पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए स्पीकर से उन्हें अयोग्य ठहराने की मांग कर चुकी है। कांग्रेस की याचिका फिलहाल स्पीकर के समक्ष लंबित है। इससे पहले जुलाई में भी कांग्रेस के कुछ विधायकों ने दलबदल की कोशिश की थी, लेकिन उनके ग्रुप में ही मतभेद होने के चलते प्लान फेल हो गया था। फिलहाल विधानसभा परिसर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में भाजपा के 20 विधायक हैं, जो बहुमत से एक कम है। भाजपा को अभी 3 निर्दलीय और 5 महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायकों का भी समर्थन हासिल है। कांग्रेस के कुल 11 विधायक चुने गए थे, जिनमें से 8 विधायक यदि टूटते हैं तो फिर दलबदल कानून भी लागू नहीं होगा क्योंकि टूटने वालों की संख्या दो तिहाई से ज्यादा है। इसके बाद कांग्रेस में सिर्फ 3 विधायक रह जाएंगे और बीजेपी को सदन में पूर्ण बहुमत मिल जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here