सात अक्टूबर से खुलेगा शिर्डी के साईं बाबा का मंदिर

0
756

सिरडी। शिर्डी स्थित साईं मंदिर लंबे इंतजार के बाद अब 7 अक्टूबर से भक्तों के लिए फिर खुलने जा रहा है। हालांकि अभी भक्तजन रात को होने वाली सेज आरती और सुबह होने वाली काकड़ आरती में भाग नहीं ले सकेंगे।
कोरोना के कारण बंद किए गए अन्य धार्मिक स्थलों की तरह शिर्डी स्थित साईं बाबा मंदिर को भी श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। लेकिन अब कोरोना की केसों में आ रही कमी के कारण सात अक्टूबर से फिर साईं मंदिर को खोला जा रहा है जिसे लेकर तमाम श्रद्धालुओं में भारी खुशी व उत्साह है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की पहली लहर के दौरान 17 मार्च 2020 को साईं मंदिर को बंद कर दिया गया था जिसके करीब 9 माह बाद मंदिर को 16 नवंबर 2020 को खोला जा सका लेकिन 2021 में आई कोरोना की दूसरी लहर में फिर अप्रैल में मंदिर बंद करना पड़ा था जिसे अब 7 अक्टूबर को खोला जा रहा है।
साईं मंदिर को खुलने का समय सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक होगा, जब श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर सकेंगे। लेकिन अभी रात्रि में 10.30 पर होने वाली सेज आरती तथा सुबह 4.30 पर होने वाली काकड़ आरती में श्रद्धालु भाग नहीं ले सकेंगे। शुरू के दिनों में 15 हजार श्रद्धालुओं के दर्शनों की व्यवस्था की गई है। अभी चढ़ावे में हार—फूल व नारियल लाने पर भी पाबंदी रहेगी तथा गुरुवार को निकलने वाली पालकी पर भी रोक रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here