26 लाख की स्मैक सहित दर्जी गिरफ्तार

0
568

नैनीताल। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को आज दोपहर खासी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक दर्जी का काम करने वाले नशा तस्कर को दबोच कर उसके पास से 26 लाख की स्मैक बरामद की है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह कोतवाली लालकुंआ व एसओजी को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक नशा तस्कर नशीले पदार्थो की डिलीवरी हेतू आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया गया। इस दौरान टीम को सुभाषनगर बैरियर लालकुऑ के पास एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो वह सकपका कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 262 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ में उसने अपना नाम अलीम पुत्र साविर निवासी जिला रामपुर उत्तर प्रदेश बताया। बताया कि उसकी दर्जी की दुकान है जिसमें वह कपडे सिलाई का काम करता है। उसकी दुकान मिलक रामपुर में है तथा आर्थिक रुप से गरीब है। टेलरिगं का काम नहीं चलने के कारण और पैसा कमाने के चलते वह स्मैक के धन्धे में आ गया। वह स्मैक अपने मौहल्ले के इसरार नामक व्यक्ति से लेकर आता था जिसे वह लालकुआं तथा हल्द्वानी क्षेत्र मे सप्लाई किया करता है। बहरहाल पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। बरामद स्मैक की कीमत 26 लाख रूपये आंकी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here