150 करोड़ प्रतिबंधित प्लास्टिक होलोग्राम पर्यावरण में जहर घोलेंगेः थापर

0
389

देहरादून। कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने कहा कि आबकारी विभाग का 150 करोड प्लास्टिक होलोग्राम प्रदेश के पर्यावरण में जहर घोलेगा।
आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने कांग्रेस मुख्यालय, देहरादून में प्रेस—वार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 15 अगस्त 2019 के लाल—किले से भाषण के अंश को दिखाया जिसमें उन्होंने पूरे देश से प्लास्टिक होलोग्राम पर प्रतिबंध की अपील की। प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा उत्तराखंड के आबकारी विभाग को 18 जनवरी 2024 में प्लास्टिक युक्त होलोग्राम की शिकायत पर तीन हफ्ते में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिये, किन्तु तीन हफ्ते बीत जाने के बाद भी आबकारी विभाग ने केंद्र सरकार के आदेशों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं करी और आश्चर्यजनक रूप से प्रतिबंधित नीति पर प्रधानमंत्री कार्यालय के आदेशों को दरकिनार कर 150 करोड़ प्लास्टिक होलोग्राम की प्रकिया जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here