चौथे चरण में भी मतदाता उदासीन

0
76

  • 1 बजे तक 38 से 40 फीसदी तक मतदान
  • अब तक 379 सीटों के लिए मतदान, 163 सीटें शेष

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों की 96 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पहले 2 घंटे में औसत 9 फीसदी तथा 4 घंटे में यानी 11 बजे तक 27 फीसदी तथा 1 बजे तक 38 से 40 फीसदी के आसपास मतदान होने की खबरें हैं। हालांकि हर एक राज्य में मतदान का प्रतिशत कहीं थोड़ा कम तो कहीं थोड़ा अधिक है। चौथे चरण के लिए आज हो रहे मतदान का प्रतिशत क्या रहता है पिछले दो चरणों की तुलना में यह तो बाद में ही पता चल सकेगा लेकिन मतदाताओं में कोई खास उत्साह इस चरण में भी नहीं दिखाई दे रहा है।
इस चौथे चरण के मतदान के संपन्न होने के साथ लोकसभा की कुल 543 सीटों के सापेक्ष 379 सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा। शेष बचे तीन चरणों में 163 सीटों पर मतदान होना शेष बचेगा जिसमें सबसे ज्यादा 41 सीटें उत्तर प्रदेश की होगी। आज जिन 96 सीटों पर मतदान हो रहा है उसमें उत्तर प्रदेश की 13 सीटें हैं जबकि आंध्र प्रदेश की सभी 25 और तेलंगाना की सभी 17 सीटें शामिल है। चौथे चरण में आज महाराष्ट्र की 11 तथा मध्य प्रदेश व पश्चिम बंगाल की 8—8 सीटें शामिल है। इसके अलावा बिहार की 5 व उड़ीसा तथा झारखंड की चार—चार व जम्मू कश्मीर की एक सीट शामिल है।
चौथे चरण के इस मतदान के संपन्न होने के साथ ही 70 फीसदी चुनाव संपन्न हो जाएगा। हालांकि चुनाव के पहले चरण के साथ सभी राजनीतिक दल और विश्लेषज्ञों द्वारा कम मतदान प्रतिशत को लेकर तथा मतदाताओं के मन की तरह लेने के आधार पर किसे कितनी सीटें मिलेगी तथा 2014 और 2019 की तुलना में किसे कितना नुकसान या फायदा होने की संभावना है इसे लेकर अपने—अपने कयास लगाने शुरू कर दिए गए थे। लेकिन अब चार चरण के मतदान और 70 फीसदी सीटों के लिए वोटिंग होने के बाद स्थितियां काफी हद तक साफ हो चुकी है। अब तक सत्ता पक्ष के 400 पार और विपक्ष का सुपड़ा साफ जैसे दावे हवा हवाई हो चुके हैं। चार चरण के बाद अब कोई दल या नेता भले ही जुबानी तौर पर कुछ भी कहे या दावा कर रहा हो कि सरकार उसी की बनेगी लेकिन यकीनी तौर पर यह कोई नहीं कह सकता कि 2024 में सत्ता किसे मिलेगी? इसके लिए 4 जून का इंतजार सभी को करना ही होगा। 2014 व 2019 की तरह इस बार यह साफ नहीं है कि दिल्ली पर किसका कब्जा होगा यही कारण है कि बाकी बचे तीन चरण और 163 सीटों के चुनाव में बढ़त के लिए सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंकें हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here