दो अतर्राज्यीय वाहन चोर दबोचे, चुराये गये वाहन बरामद

0
216

देहरादून। वाहन चोरी की कई घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिरों को चुराये गये तीन वाहनों सहित गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से चुराये गये वाहन भी बरामद किये गये है। आरोपी अर्तराज्यीय बदमाश है जो चोरी लूट हत्या जैसे मामलों में पूर्व में भी जेल जा चुके है। आरोपियों का एक साथी फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है।
एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी व सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी रायवाला जितेन्द्र मेहरा ने संयुक्त रूप से पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया कि 5 जुलाई को विपिन कुमार बैरवाण पुत्र सुरेश बैरवाण निवासी छिद्दरवाला द्वारा रायवाला थाने में अज्ञात चोरो के खिलाफ अपाचे बाइक चोरी करने का मामला दर्ज कराया गया था। वहीं आशीष गैरोला निवासी खदरी श्यामपुर के द्वारा 19 जून को उनकी बाइक को अज्ञात चोरों द्वारा नेपाली फार्म से चोरी किया जाना बताया गया था। साथ ही अशोक कुमार पुत्र विलाश सुन्दरियाल निवासी सत्येश्वर कालोनी हरिपुर कला द्वारा 9 जुलाई को रायवाला थाने में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी दुकान में किसी अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़ने की कोशिश की गयी है। थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए पुलिस द्वारा चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरो की तलाश में जुटी पुलिस टीम को इस दौरान सूचना मिली कि जिन बाइक चोरों की तलाश की जा रही है वह रावली महदूद में रहते है और वह चुरायी गयी बाइक बेचने के लिए बहादराबाद बाईपास पर आये हुए है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर दो लोगों को चुरायी गयी बाइक सहित दबोच लिया गया। पूछताछ के दौरान उन्होने अपना नाम संदीप पाल व मोनू बताया। बताया कि वह 3 जुलाई को अपने दोस्त अंकित के साथ सेलाकुई गये थे और चार तारीख को वापस आते हुए हमने लाल तप्पड़ के पास से एक अपाचे बाइक चोरी कर ली थी। बताया कि हमे गाजियाबाद में एक लूट की वारदात को अंजाम देना था इसलिए हमे अपाचे बाइक की जरूरत थी। आज हम चुरायी गयी बाइकों को बेचने के लिए आये थे। जिस पर हमें पुलिस ने पकड़ लिया है। बताया कि मेरे व मोनू के खिलाफ मुजफ्फर नगर में चोरी, लूट डकैती व मर्डर के कई मुकदमें है हमारी गैगस्टर भी खुली है। बताया कि मैने पिछले साल श्यामपुर ऋषिकेश में अपने साथी कपिल, विक्रांत त्यागी व अजय के साथ मिलकर चैन स्नैचिंग करी थी और विक्रांत ने वहां गोली भी चलाई थी। मैने, मोनू व अंकित लम्बू ने पिछले महीने नेपाली फार्म रायवाला से दिन में एक स्पलेण्डर मोटरसाइकिल चोरी की थी। तथा 8—9 जुलाई की रात हरिपुर कला में एक दुकान में चोरी करने का प्रयास किया था। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं फरार अंकित की तलाश में छापेमारी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here