नाले में मिले थे तीन शव, हुआ हत्या का खुलासा

0
152
  • प्रेम प्रसंग में शादी का दबाव बनाने पर की थी हत्यायें, गिरफ्तार

देहरादून। बडोवाला के पास नाले में तीन शवों के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी। पुलिस ने घटनाव्रQम का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसने बताया कि महिला उस पर शादी का दबाव बना रही थी जिसके बाद उसने हत्याकाण्ड को अंजाम देकर शवों को नाले में फेंक दिया था।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 25 जून की संाय थाना पटेलनगर को बडोवाला क्षेत्र में पेट्रोल पम्प से आगे सूखे नाले से बदबू आने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर सूखे नाले में 2 शव कूडे में पडे हुये थे, जिससे दुर्गन्ध आ रही थी, पुलिस द्वारा शवो को कब्जे में लिया गया। घटना के सम्बंध में देर सांय पता चलने और जंगली जानवरों के खतरे के चलते उस समय घटना स्थल के आस—पास सर्च अभियान नही चलाया जा सका। अगले दिन सर्च आप्रेशन के दौरान कुछ दूरी पर कूडे का ढेर से एक अन्य महिला का सडा—गला शव दबा हुआ मिला, जिसे आवश्यक कार्यवाही हेतु मोर्चरी में भिजवाया गया। घटना स्थल से एक अन्य महिला का शव मिलने से साफ हुआ कि उक्त सभी शव एक ही परिवार के सदस्यों के हैं। इस पर पुलिस ने तेजी से जांच शुरू कर दी गयी। घटनास्थल के आसपास सर्च अभियान के दौरान कुछ दूरी पर पुलिस को एक ब्लू डार्ट कम्पनी का नीले रंग का बैग मिला, जिसमें महिला व बच्चों के कपडे व अन्य सामग्री रखी हुई थी, जो उक्त शवों के ही प्रतीत हो रहे थे। पास ही एक पर्पल कलर का बैग भी पुलिस टीम को प्राप्त हुआ तथा घटना स्थल के पास मौजूद टिम्बर लाइन फैक्ट्री के आसपास एक रोडवेज बस का टिक्ट नेहटौर से देहरादून का बरामद हुआ, जो एक बालिग व 1 नाबालिग का था, जिस पर फैक्ट्री के अन्दर चैक करने पर पुलिस टीम को ब्लू डार्ट कम्पनी के वैसे ही नीले रंग के थ्ौले बरामद हुए, जिस पर पुलिस को फैक्ट्री में कार्यरत कर्मियों पर शक हुआ। जानकारी करने पर पुलिस को मौके पर नेहटौर का ही रहने वाला एक फैक्ट्री कर्मी हसीन पुत्र नसीम मिला, जिससे पुलिस ने सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी। जिसने बताया कि अवैध सम्बंधो के चलते उक्त महिला व उसके बच्चों की हत्या उसने की है। आरोपी को पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में हसीन द्वारा बताया गया कि वह बिजनौर का रहने वाला है तथा बढोवाला में टिम्बर ली फर्नीचर फैक्ट्री में कार्य करता है, वह तलाकशुदा है और मृतका रेश्मा से पिछले 2 वर्षाे से उसका प्रेमप्रसंग चल रहा था तथा रेश्मा द्वारा उस पर लगातार शादी करने तथा साथ रहने का दबाव बनाया जा रहा था। जिस पर परेशान होकर उसके द्वारा उससे पीछा छुडाने का प्रयास किया गया, परन्तु वह उसे साथ रखने की जिद करने लगी। बताया कि 23 जून की शाम मृतका अपनी पुत्री आयत(उम्र 15 वर्ष) तथा आयशा(उम्र— 08 माह) के साथ आईएसबीटी देहरादून आ गयी तथा उसको फोन कर अपने देहरादून आने की जानकारी दी, जिस पर उसने उससे पीछा छुडाने के लिये उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई तथा अपनी मोटरसाईकिल से उसे लेने आईएसबीटी पहुंचा तथा रेशमा व उसके दोनो बच्चो को लेकर सीधे टीम्बर ली फैक्ट्री में गया, जहां उन्हें रात्री मे सुलाने के पश्चात उसके द्वारा पहले मृतका रेश्मा का गला दबाकर उसकी हत्या की तथा उसके बाद दोनो बच्चीयो की मुंह व नाक दबाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया, उसके पश्चात उसके द्वारा तीनो के शवो को टिम्बर ली फैक्ट्री के पीछ कूढे के ढेर में फेंक दिया व स्वंय जाकर शवों को कूढे के ढेर के नीचे दबा कर छुपा दिया व मृतकों के कपडे ब्लू डार्ट कम्पनी के नीले थ्ौले में डालकर फेंक दिये व मृतका का बैग भी कूढे के ढेर से कुछ दूरी पर फेंक दिया तथा मृतका का मोबाइल व उसके घर की चाबी अपने पास छुपा दी थी। उसके द्वारा मृतको के शवो को फॉम के गददों आदि से लपेटकर रखा था, जिस कारण मृतकों के शव फूल गये थे। तीन हत्याओं का खुलासा करने वाली टीम को डीआईजी ने 25 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here