दिल्ली से दुबई जाने वाले विमान में बम की खबर से मचा हड़कंप

0
98


नई दिल्ली। दिल्ली से दुबई जाने वाले एक विमान में बम रखा होने की खबर से हड़कंप मच गया। धमकी के बाद दुबई जाने वाले विमान की तलाशी ली गई। हालांकि यह धमकी अफवाह साबित हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर आईजीआई हवाई अड्डे के डायल कार्यालय को ई-मेल प्राप्त हुआ जिसमें दिल्ली से दुबई जाने वाली उड़ान में बम रखा होने की धमकी दी गई थी। अधिकारी ने बताया कि बम की खबर मिलते ही सुरक्षाबलों ने तुरंत विमान की तलाशी ली। जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई। इससे कुछ दिन पहले ही दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने वाली वाली कम से कम आधा दर्जन फ्लाइट में बम की कॉल मिली थी। बीते दिनों कनाडा जाने वाली फ्लाइट को भी बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला था। जिसके बारे में बाद में दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया कि ये एक 13 साल के नाबालिग की शरारत थी और 13 साल के इस बच्चे को डिटेन भी किया गया था। पिछले महीने की 16 तारीख को एक टिशू पेपर पर एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बम रखे होने की जानकारी मिली थी जबकि जनवरी में दिल्ली से दरभंगा जाने वाली फ्लाइट में बम की सूचना दी गई थी। इसी तरह की कई कॉल की गई लेकिन ऐसी सभी कॉल जांच के बाद फर्जी कॉल पाई गई और सुरक्षा एजेंसी को कहीं से भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here