उघान घोटाले के आरोपियों की धरपकड़ शुरू

0
52
  • सीबीआई ने तीन लोग गिरफ्तार किये, पूछताछ जारी
  • सीबीआई की जांच पूरी, कार्यवाही शुरू
  • दून और ऋषिकेश से तीन की गिरफ्तारी
  • कई सफेदपोश भी आ सकते है लपेटे में

देहरादून। फलदार वृक्षों की पौध खरीद में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच का काम सीबीआई ने पूरा कर लिया है तथा अब आरोपियों की धरपकड़ का काम शुरू हो गया है। इस मामले में उत्तराखण्ड के 12 लोग आरोपी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सीबीआई ने दून और ऋषिकेश से तीन लोगों की गिरफ्तारी की है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में अल्मोड़ा निवासी दीपक कुकरेती, गोपाल उप्रेती व अन्य ने याचिका दायर कर करोड़ो रूपये के घोटाले के आरोप लगाते हुए इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की गयी थी। हाईकोर्ट द्वारा इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद तत्कालीन उघान निदेशक हरिविंदर सिंह बवेजा को सरकार ने संस्पेड कर दिया था। इस बड़े घोटाले के तार जम्मू कश्मीर और हिमाचल सहित कई राज्यों से जुुड़े हुए है।
यहंा यह भी उल्लेखनीय है कि इस घोटाले में कुछ सत्तापक्ष के नेताओं की संलिप्तता भी सामने आयी थी तथा सरकार पर उन्हे बचाने के प्रयास करने के आरोप भी लगे थे। उघान विभाग द्वारा दूसरे राज्यों हिमाचल, चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर से सेब, कीवी तथा अन्य फलदार वृक्षो के पौधे अत्यन्त ही मंहगे दामों पर खरीदने की बात सामने आयी थी। वहीं सरकार द्वारा फल उत्पादन में वृद्धि के लिए चलायी जाने वाली योजना के तहत यह पौध बागवानी करने वाले किसानों को भारी सब्सिडी के साथ दी जानी थी जिसकी खरीद से लेकर वितरण तक में भारी धांधली की खबरें सामने आयी थी।
राज्य में बवेजा से लेकर इसके लाभार्थियों तथा कुल 12 लोगों को जांच में आरोपी पाया गया है। जबकि अन्य आरोपी दूसरे प्रांतो के है। सीबीआई अब इसकी जांच पूरी कर चुकी है तथा गिरफ्तारियां शुरू हो गयी है। देखना होगा कि अब इस मामले में कितने आरोपी और सफेदपोश सलाखों के पीछे पहुंचते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here