ऋषभ पंत के आईपीएल 2024 खेलने पर सस्पेंस !

0
123


मुंबई। स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। कार एक्सीडेंट के बाद से वह लगभग 15 महीनों से एक्शन से बाहर हैं। लेकिन, आईपीएल 2024 से वह मैदान पर लौटने वाले हैं। मगर, अब रिपोर्ट्स के हवाले से जो खबर सामने आ रही है वह दिल्ली कैपिटल्स और पंत के फैंस का दिल तोड़ सकती है। बताया जा रहा है कि पंत को नेशनल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से फिटनेस क्लियरेंस नहीं मिल सकी है। हालांकि, इस खबर की अब तक डीसी की ओर से पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि बीसीसीआई से अब तक ऋषभ पंत को फिटनेस टेस्ट पास होने का सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया है, जिसके चलते उनके आईपीएल 2024 में खेलने पर खतरा मंडराने लगा है। असल में, नेशनल क्रिकेट एकेडमी के एक्सपर्ट पंत को मैच खेलने को लेकर फिट नहीं मान रहे हैं। हालांकि, सूत्रों ने ये भी बताया है कि जब इस बारे में दिल्ली कैपिटल्स से पूछा गया, तो फ्रेंचाइजी ने ना तो इस खबर का खंडन किया और ना ही कोई अपडेट दी। ऐसे में अब वक्त के साथ ही पता चलेगा कि पंत मैदान पर कब वापसी करेंगे?
30 दिसंबर 2021 में ऋषभ पंत एक भीषण कार हादसे की चपेट में आ गए थे। इस हादसे में उन्हें काफी इंजरी हुई और पंत खुद मानते हैं कि ये उनका अब दूसरा जन्म है। उन्होंने फिटनेस पर काफी काम किया है और अब हर कोई बस यही उम्मीद कर रहा है कि आईपीएल 2024 के साथ ही पंत की वापसी हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here