कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षबलों ने छिपे आतंकी को मार गिराया

0
42


नई दिल्ली। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है। आतंकियों के छिपे होने के इनपुट मिलने के बाद सेना अलर्ट मोड पर है। छिपे आतंकियों का पता लगाने के लिए ड्रोन का सहारा लिया गया। मारे गए आतंकी के पास एम4 राइफल मिली है। गौरतलब है कि बीते दिनों जम्मू क्षेत्र में एक के बाद एक आतंक की चार घटनाओं के बाद आज चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान जम्मू में सुरक्षा के हालात का जायजा लेने वाले हैं। यहां पर वे एक अहम बैठक भी करेंगे। आपको बता दें कि जम्मू के रियासी इलाके में यात्री बस पर हुए हमले की जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंपी दी है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। एनआईए ने इस मामले में यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है। नौ जून को यह हमला हुआ था। इस हमले में जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी थी। जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया। इस हमले में नौ यात्रियों की मौत हो गई। ये हमला नौ जून की शाम को करीब 6:15 बजे के आसपास हुआ। आतंकियों ने बस पर गोलीबारी की। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। यहां पर भी आतंकी छिपे हुए थे। जम्मू कश्मीर के कठुआ के एक गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर थी। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में अब तक दो आतंकी मारे जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here