डकैती का खुलासा, पांच बदमाश गिरफ्तार

0
142
  • ट्रैक्टर ट्राली, दो तंमचे, चार कारतूस व कार बरामद

देहरादून। 3 नवम्बर की रात हुई डकैती का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच बदमाशों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से लूटा गयी ट्रैक्टर ट्राली, दो तमंचे, चार कारतूस व डकैती में प्रयुक्त कार भी बरामद की गयी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बीती 3 नवम्बर को इस्तकार पुत्र लियाकत निवासी ग्राम कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ कोतवाली ने कोतवाली विकासनगर पर तहरीर देकर बताया गया था कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके मजदूरों को डराते धमकाते हुये रस्सी से बांधकर उसका ट्रैक्टर मय ट्रॉली लूट लिया गया है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर डकैतो की तलाश शुरू कर दी गयी। डकैतों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा दर्रारेट में लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तो उसमें 3 नवम्बर की रात लूटा गयी ट्रैक्टर ट्राली दर्रारेट से गुजरता दिखाई दिया, जिसमें दो लोगों का सवार होना तथा वाहन बिना लाईट के संचालित किया जाना पाया गया, जिस पर पुलिस द्वारा उ.प्र. के अलग—अलग स्थानों अलीपुरा, माणकमउ व अन्य स्थानों पर जाकर सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा एक सूचना के बाद सहारनपुर में सब्दरपुर गावं जाने वाली रोड पर बने अन्डर पास से लूटी गयी ट्रैक्टर ट्राली, घटना में प्रयुक्त कार व दो तमंचो तथा चार कारतूसों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम आशु पुत्र कवंर पाल निवासी ग्राम अलीपुरा थाना गंगोउ उ.प्र. उम्र 23 वर्ष, मोहित पुत्र महिपाल निवासी ग्राम सब्दरपुर थाना कुतुबसेर उ.प्र. उम्र 25 वर्ष, सुमित पुत्र करम सिंह निवासी ग्राम अलीपुरा थाना गंगोह उ.प्र. उम्र 24 वर्ष, शिवम पुत्र जसवीर निवासी अलीपुरा थाना गंगोह उ.प्र. उम्र 18 वर्ष व मोहित उर्फ मोनू पुत्र राकेश तोमर निवासी सब्दरपुर थाना कुतुबसेर उ.प्र., उम्र 23 वर्ष बताया। गिरफ्तार आशु द्वारा बताया गया कि वह पहले इस्तकार ठेकेदार का ट्रेक्टर चलाता था। एक दिन बाग में ट्रैक्टर चलाने के दौरान ट्रैक्टर कीचड में फंस गया, जिसे देखकर इस्तकार ठेकेदार द्वारा उसे काफी गंदी—गंदी गालियां देते हुये काफी जलील किया गया। जिस पर उसके द्वारा अपने अन्य मित्रों के साथ मिलकर ट्रेक्टर लूटने की योजना बनाई, फिर हमने तीन नवम्बर की रात करीब एक बजे 2 देशी तमंचो से ट्रेक्टर के पास रह रहे तीन मजदूरों को डरा धमकाकर उन्हे बंधक बनाते हुये ट्रेक्टर ट्रॉली को लूट कर सब्दरपुर जनपद सहारनपुर में छिपा दिया, आज हम ट्रेक्टर ट्राली को बेचने की फिराक में थे पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हे पकड़ लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here