रैंतोली दुर्घटना: दो घायलों को रविवार शाम एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया

0
216




रुद्रप्रयाग। बीते रोज रुद्रप्रयाग मुख्यालय के समीप रैंतोली के पास दुर्घटना का शिकार हुए वाहन में घायल हुए लोगों में से दो घायलों को रविवार शाम एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया। जबकि जिला अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती चार लोगों के परिजन उन्हें अपने साथ ले गए हैं।
अब केवल एक व्यक्ति का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
सड़क दुर्घटना के बाद से लगातार
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे मौके पर बने हुए हैं और घायलों का हाल जानने, परिजनों से संपर्क साधने एवं राहत कार्य में जुटे हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बीते रोज दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन में कुल 26 लोग सवार थे। जिसमें से 14 लोगों की मृत्यु शनिवार शाम तक रिपोर्ट की गई थी। जिला अस्पताल में भर्ती कुल 07 लोगों में से चार लोगों के परिजन उन्हें रविवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर अपने साथ ले गए हैं। जबकि शशांक बिष्ट उम्र -24 वर्ष, पुत्र नरेन्द्र बिष्ट निवासी हल्द्वानी एवं लक्ष्य अग्रवाल, उम्र-22 वर्ष मथुरा उतरप्रदेश की हालत डॉक्टरों ने गंभीर बतायी जिसके बाद उन्हें तुरंत एम्स ऋषिकेश के लिए गुलाबराय मैदान से एयर लिफ्ट कर भेजा गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि जिला अस्पताल में लाए गए सभी मृतकों का पोस्ट मार्टम हो गया है। 08 लोगों का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है, अन्य के परिजन भी पहुंचने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here