लखनऊ। निधि गुप्ता को 12 मंजिला ईमारत से नीचे फेंककर उसकी हत्या करने वाले सुफियान को पुलिस ने पैर मेें गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ धर्मपरिवर्तन कराने को लेकर सुफियान ने निधि गुप्ता को 12वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया था जिससे उसकी मौत हो गयी। जिसके बाद से ही सुफियान फरार चल रहा था जिसके ऊपर पुलिस ने 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर दिया था। आज पुलिस को सूचना मिली कि सुफियान को दुबग्गा इलाके के पावर हाउस के तिराहे के पास देखा गया है। जिसके बाद एसीपी काकोरी डीके सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो पुलिस को देख सुफियान भाग खडा हुआ। पुलिस ने उसके पैर पर गोली मारकर उसको गिरफ्तार कर लिया।