गोलीकाण्ड के विरोध में प्रदर्शन कर रहे 10 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
110

देहरादून। डोभाल चौक पर हुए गोलीकाण्ड के विरोध में शहर बंद के आहवान का असर नहीं दिखने पर प्रदर्शन करने पहुंचे 10 लोंगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका शांतिभंग में चालान कर न्यायालय में पेश किया गया।
उल्लेखनीय है कि 16 जून की रात्रि डोभाल चौक निवासी सोनू भारद्वाज के घर से हुई फायरिंग से एक की मौत हो गयी जबकि दो गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल घटनास्थल से सोनू भारद्वाज सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि मुख्य आरोपी रामवीर को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि दो अन्य आरोपियों को हरिद्वार के बहादराबाद पुलिस ने घेरने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया जिसपर कार्यवाही करते पुलिस ने दोनोें को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया दोनों के पैरों में गोली लगी थी। घटना के विरोध में गत दिवस क्षेत्रीय लोगों ने डोभाल चौक के पास व सोनू भारद्वार के घर के बाहर धरना प्रदर्शन कर सोनू भारद्वाज के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की गयी थी। इस दौरान कुछ गुस्साये लोगों ने भारद्वाज के मकान के गेट को तोडकर अन्दर तोडफोड भी की थी लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी को वहां से भगा दिया। जिसके बाद कुछ लोगों ने आज शहर बंद का आहवान किया था। लेकिन सुबह से ही बंद का शहर में कोई असर दिखायी ना देने पर कुछ लोग दोबारा से डोभाल चौक पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करने का प्रयास कर रहे थे तभी वहां पर पुलिस ने पहुंचकर उनको समझाने का प्रयास किया लेकिन उनके द्वारा धरना प्रदर्शन पर अडे रहने पर पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनका शांतिभंग में चालान कर उनको न्यायालय में पेश किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here