पीएम मोदी की रैली रद्द

0
530

खराब मौसम के कारण हुआ दौरा रद्द
उत्तराखंड चुनाव में मौसम बड़ी बाधा

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज होने वाला उत्तराखंड दौरा खराब मौसम के कारण रद्द हो गया। प्रधानमंत्री मोदी को आज राज्य के 4 जिलों 16 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए वर्चुअल रैली के जरिए संबोधित करना था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज पहली वर्चुअल रैली प्रस्तावित थी, जिसकी सारी तैयारियां की पार्टी द्वारा कर ली गई थी। खराब मौसम के कारण इस रैली के आयोजन की इंडोर तैयारियां थी। प्रधानमंत्री मोदी आज की इस रैली के जरिए पिथौरागढ,़ बागेश्वर, चंपावत और अल्मोड़ा जनपद के एक लाख से अधिक लोगों को संबोधित करने वाले थे। जिसकी तैयारियों में पार्टी के नेता बीते कई दिनों से जुड़े हुए थे। रैली की सभी तैयारियां लगभग पूरी थी लेकिन खराब मौसम के कारण आज अचानक इस कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में निराशा है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि बीते कल भी खराब मौसम के कारण भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी दौरा रद्द करना पड़ा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा ने सभी 5 संसदीय क्षेत्रों के लिए अलग—अलग 5 वर्चुअल रैििलयों के कार्यक्रम तय किए गए थे जिनके तहत उनकी पहली वर्चुअल रैली आज होनी थी, जिसे खराब मौसम के कारण रद्द करना पड़ा। उनकी आगामी रैलियां 6 फरवरी 8 फरवरी तथा 10 व 12 फरवरी को प्रस्तावित है।
भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खबर यह भी आ रही है कि उनकी आगामी प्रस्तावित इन रैलियों के कार्यक्रमों में भी थोड़ा बहुत बदलाव किया जा सकता है। बीते कल से प्रदेश में हो रही भारी बारिश और बर्फबारी के कारण जहां आम जन जीवन प्रभावित हुआ है वहीं राज्य में चल रही चुनावी प्रक्रिया में भी बाधाएं उत्पन्न हो गई हैं। प्रत्याशियों के पास चुनाव प्रचार के लिए बहुत अधिक समय नहीं बचा है। पहले ही कोरोना के कारण लगे प्रतिबंधों और अब मौसम की बेरुखी के कारण प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बीते कल दिव्यांगों और बुजुर्गों का मतदान कराने गई निर्वाचन आयोग की कई टीमों को अल्मोड़ा और चमोली में बर्फबारी का सामना करना पड़ा जहां से एसडीआरएफ व पुलिस द्वारा किसी तरह इन्हें सुरक्षित निकाला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here