पार्ट टाईम जॉब का लालच देकर एक करोड की ठगी करने वाला गुजरात से गिरफ्तार

0
106

देहरादून। एसटीएफ ने पार्ट टाईम जॉब का लालच देकर एक करोड की ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य को गुजरात से गिरफ्तार किया। जिसको दून लाया जा रहा है।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि देहरादून निवासी ने एसटीएफ में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके नम्बर पर टेलीग्राम के माध्यम से से मैसेज कर फलाईट नेटवर्क कम्पनी का सीनियर एजेन्ट बताते हुए फाईट नेटवर्क कम्पनी को बढावा देने की बात कहते हुए प्रत्येक बुकिंग के लिए कमीशन प्राप्त करने की बात कहना व टिकट बुकिंग हेतु भिन्न—भिन्न लिंक प्रदान करना जिसके पश्चात एयरफेयर डिपोजिट, प्रोसेसिंग, अमाउण्ट व अन्य के नाम पर कुल 26 लाख की धोखाधडी की है। एसटीएफ ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जांच के पश्चात घटना में शामिल मोराडिया हार्दिक कुमार भगवान भाई पुत्र भगवान भाई निवासी तपोवन सोसाइटी वेद रोड सूरत सिटी गुजरात को गुजरात से गिरफ्तार किया। वह प्रत्येक ठगी के बाद अपना सिम कार्ड, बैक खाते को बंद कर नये सिम कार्ड व बैंक खातों का प्रयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि इस पूरी प्रव्रिQया में मोराडिया हार्दिक स्वंय दुबई एवं थाईलैंड जाकर वहां पर साइबर अपराध से संबंधित एक अपराधिक किट देता है जिसमे भारत के विभिन्न बैंक खाते जो कि करेंट बैंक अकाउंट, सेविंग अकाउंट एसएमएस अलर्ट नम्बर आदि दुबई में एवं थाईलैंड में दिए जाते हैं। उसने बताया कि सूरत गुजरात में उन लोगों का पूरा गिरोह है जो इस प्रकार के फर्जी कम्पनियों के नाम पर उघोग आधार लेते हैं इस उघोग आधार के दस्तावेजों पर फर्जी बैंक खाते खुलवाते है एवं मोबाइल नम्बर लिए जाते हैं। इस प्रकार उन्होंने पूरे भारत से एक करोड रूपये की ठगी की है। एसटीएफ ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here