सूदखोर के घर हुई फायरिंग में एक की मौत दो घायल

0
136

देहरादून। देर रात्रि नेहरू ग्राम क्षेत्र में सूदखोर के घर में हुई फायरिंग की घटना में एक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के कारणों के बारे में पुलिस कुछ स्पष्ट बताने की स्थिति में दिखायी नहीं दे रही। हमलावर आशारोडी के जंगल में गाडी छोडकर फरार हो गये जिनकी तलाश जारी है।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि नेहरू ग्राम स्थित डोभाल चौक के पास रहने वाले देवेश शर्मा उर्फ भारद्वाज का ब्याज का धंधा है। गत दिवस भारद्वाज के पास शम्भू यादव नामक व्यक्ति सुभाष क्षेत्री की कार लेकर आया और उसको बेचने की बात कही। इसी दौरान सुभाष क्षेत्री को पता चला कि उसकी कार भारद्वाज के यहां खडी है तो वह अपने साथियों रवि बडोला व मनोज नेगी उर्फ मन्नी के साथ भारद्वाज के घर पर पहुंचे। वह जैसे ही भारद्वाज के घर के बाहर पहुंचे तभी अन्दर से उनपर फायरिंग शुरू हो गयी। जिससे तीनों गम्भीर रूप से घायल होकर वहां से भागे और पास में ही गडढे में जा गिरे। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से उन्होंने देवेश शर्मा उर्फ भारद्वाज व उसके भाई को हिरासत में ले लिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर कार से मौके से फरार हो गये। पुलिस ने उनका पीछा किया तो वह आशारोडी के जंगल के पास कार को छोडकर जंगल में फरार हो गये। घटना के बारे में पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी ली तो पुलिस को पता चला कि फायरिंग में तीन लोग घायल होकर वहां से अपनी जान बचाकर भागते देखे गये थे। पुलिस ने आसपास घायलों की तलाश शुरू की लेकिन अंधेरा होने के कारण पुलिस को कोई घायल दिखायी नहीं दिया। सुबह छह बजे पुलिस को सूचना मिली कि तीनों घायल पास में ही गडढे में पडे हुए है। पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने रवि बडोला को मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य सुभाष क्षेत्री व मनोज नेगी उर्फ मन्नी की हालत चिन्ताजनक बतायी जा रही है। एसएसपी ने बताया कि फरार हमलावरों की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी रामवीर व मनीष के रूप में हुई है। रामवीर पहले भी देहरादून में हत्या के मामलों में वांछित चल रहा है तथा वर्तमान में पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ है। जिसकी तलाश जारी है। एसएसपी ने बताया कि इसके साथ ही हत्या व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। घायलों की स्थिति सही होने के बाद ही कुछ साफ पता चल सकेगा।

हिस्ट्रीशीटर पंकज व विनय क्षेत्री की हत्या में भी शामिल था रामवीर


देहरादून। भारद्वाज के घर पर फायरिंग कर एक की हत्या करने वाला रामवीर पूर्व में भी हिस्ट्रीशीटर पंकज व विनय क्षेत्री हत्याकाण्ड में भी शामिल रहा है। जो वर्तमान मेें पैरोल पर जेल से बाहर है।
उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व अजबपुर निवासी विनय क्षेत्री की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसमें पुलिस ने मृतक की पत्नी के साथ ही रामवीर सहित चार लोगों को नामजद किया गया था। जिसके बाद वह जेल गया था तथा जमानत पर छूटा था। जिसके बाद उसने यहां पर आना जाना शुरू कर दिया। यहां पर जमीनों की खरीद फरोख्त व विवादित जमीनों पर कब्जा करने के धंधे में लिप्त हो गया था। जिसके चलते इसके द्वारा नेहरू कालोनी क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर पंकज के यहां भी आना जाना था। वहीं किसी बात को लेकर इसकी पंकज से अन्दर खाने रंजिश हो गयी और इसने पंकज को ठिकाने लगाने का मन बना दिया। इसी दौरान करीब साढे तीन साल पहले रामवीर पंकज को साथ लेकर खतौली की तरफ गया था तथा रास्ते में गाडी के अन्दर ही पंकज की गोली मारकर हत्या कर उसके शव को कार की डिग्गी में रखकर जा रहे थे तभी इनकी कार पंचर हो गयी और वह पंकज की लाश व कार को छोडकर फरार हो गये। जब खतौली पुलिस को लावारिस कार का पता चला तो उन्होंने उसकी तलाशी ली तो कार की डिग्गी से पंकज का शव मिलने से सनसनी फैल गयी और उन्होंने जब शव की शिनाख्त करायी तो पता चला कि मृतक नेहरू कालोनी क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश पंकज है। जिसके बाद खतौली पुलिस ने दून पुलिस से सम्पर्क कर सारी जानकारी दी थी। अब देखने वाली बात है कि हत्याओं को अंजाम देने वाले बदमाश की दून में एक बार फिर से सरगर्मी बढ गयी थी और दून पुलिस को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी जिसके चलते उसने फिर एक ओर हत्या की घटना को अंजाम दे दिया।

परिजनों ने हंगामा कर पुलिस को शव देने से किया इंकार

देहरादून। सूदखोर के घर से गोली चलने से एक युवक की मौत हो गयी थी जिसके शव को परिजनों ने रखकर हंगामा किया और शव पुलिस को देने से इंकार कर दिया। स्थानीय विधायक ने मौके पर पहुंच लोगों को शांत कराकर पुलिस को शव सौंपा
गत दिवस नेहरू ग्राम स्थित डोभाल चौक के पास रहने वाले ब्याजी देवेन्द्र शर्मा उर्फ भारद्वाज के घर से बदमाशों ने गोली चला दी थी जिससे एक की मौत हो गयी थी जबकि दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। आज प्रातः मृतक का शव नाली में पडा मिला जिसको लेकर मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस को शव देने से इंकार कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ मौके पर पहुंचे और परिजनों व स्थानीय लोगों को शांत कराकर आश्वासन दिया कि 24 घंटे में हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। विधायक के आश्वासन के बाद लोगो ंने मृतक का शव पुलिस को सौंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here