महंगाई और बेरोजगारी डबल इंजन सरकार की उपलब्धिः दिग्विजय

0
544

देहरादून। उत्तराखंड के चुनावी दौरे पर आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आज भाजपा की डबल इंजन सरकार के सगूफे पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी है।
राजधानी दून में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं द्वारा सिर्फ झूठ की राजनीति की जा रही है। उत्तराखंड ही नहीं देश में महंगाई और बेरोजगारी अपने चरम पर है। उत्तराखंड में 20—21 तक आठ लाख बेरोजगारों ने अपना पंजीकरण कराया हुआ है। उन्होंने कहा कि 2016 से 2021 के बीच राज्य के 4.5 लाख लोगों का रोजगार चला गया जिससे राज्य में बेरोजगारी की दर 9.7 फीसदी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के कारण राज्य में लगातार पलायन हो रहा है। लेकिन सूबे की भाजपा सरकार ने 5 साल में इन युवाओं और बेरोजगारों के बारे में कुछ नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में 20 से 29 आयु वर्ग के बेरोजगार 24.39 फीसदी है राज्य के भाजपा नेता युवा नेतृत्व की बात तो करते हैं लेकिन युवा बेरोजगारों के लिए उन्होंने क्या किया है। 5 साल में यह बताने के लिए उनके पास कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि जब चुनाव सर पर आया तो वह युवा नेतृत्व की बात कहकर युवाओं का वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पूरे देश से अधिक महंगाई है उन्होंने राष्ट्रीय महंगाई दर 6.2 फीसदी होने की बात करते हुए कहा कि उत्तराखंड में महंगाई की दर 8.1फीसदी है जो राष्ट्रीय महंगाई दर से भी 2 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल—डीजल और रसोई गैस की कीमतों के साथ खाघ वस्तुओं की कीमतें भी आसमान छू रही है लेकिन गरीब का चूल्हा कैसे जले इसकी भाजपा को कोई चिंता नहीं है। पत्रकार वार्ता में उनके अलावा प्रो. गौरव वल्लभ तथा मध्य प्रदेश के मोहन प्रकाश व राजीव महर्षि आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here