महंगाई—भ्रष्टाचार और दलित उत्पीड़न पर कांग्रेसियों ने किया मौन प्रदर्शन

0
526

देहरादून। नए साल के पहले दिन आज कांग्रेस ने राज्य सरकार को महंगाई भ्रष्टाचार और दलित उत्पीड़न के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की। पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में मौन रखकर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर हरीश रावत ने कहा कि राज्य में दलित उत्पीड़न के बढ़ते मामले चिंता का विषय है। उन्होंने सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में सामाजिक भेदभाव की भावना लगातार बढ़ रही है। उन्होंने रुड़की के एक चर्च पर हमले की घटना और पौड़ी में दलित भोजन माता के हाथ से खाना न खाने की घटना और उधम सिंह नगर में दलित वर्ग के शिक्षक के साथ किए गए अभद्र व्यवहार की घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि राज्य में सामाजिक वैमनस्य को बढ़ावा दिया जा रहा है। जो चिंताजनक है कांग्रेस इसका विरोध करती है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर जो बड़े—बड़े दावे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया गया है जिसके विरोध में आज कांग्रेस मौन रहकर विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि आज महंगाई से आम आदमी परेशान है। वही सरकार जो भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात तो करती है वही कोरोना टेस्टिंग के नाम पर बड़ा घोटाला किया जाता है। भाजपा ने सत्ता में आने से पहले 100 दिन में लोकायुक्त के गठन का वायदा जनता से किया था लेकिन सरकार 5 साल बाद भी लोकायुक्त का गठन नहीं कर सकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता सिर्फ जुमले बाजी करते हैं काम नहीं करते। इस मौके पर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here