लाखों की नगदी सहित चार चोर दबोचे

0
263

देहरादून। बुधवार रात रायपुर स्थित मेडिकल शाप में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार चोरों को चुरायी गयी लाखों की नगदी व दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद की है। आरोपियों के अनुसार उनके द्वारा चार—पांच माह पूर्व नालापानी चौक स्थित एक मीट की दुकान में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
जानकारी के अनुसार बीते रोज सुनील कोठारी पुत्र स्व. सुखदेव कोठारी निवासी ग्राम नथुवावाला द्वारा थाना रायपुर में तहरीर देकर बताया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा बुधवार रात उनके मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर लाखों की नगदी व अन्य दस्तावेजों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने कल देर रात एक सूचना के आधार पर चोरी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से पुलिस ने चुरायी गयी 1,74,320 रूपये की नगदी, दो चाकू, दस्तावेज व चोरी में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद की है। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उन्होने अपना नाम राजेश सैन्तरो पुत्र पूरण सिंह निवासी सौड़ा सरोली, नितिन शर्मा पुत्र हरिकिशन निवासी रांझावाला, सन्नी उर्फ विवेक पुत्र स्व. ओमचन्द निवासी महाराणा प्रताप चौक व धीरज क्षेत्री उर्फ गोलू पुत्र मनबहादुर क्षेत्री निवासी रांझावाला बताया। बताया कि हम चारो लोग आपस मे मित्र है,तथा सभी थाना रायपुर क्षेत्र के रहने वाले है। हम लोग दिन मे घूम—फिरकर चोरी किये जाने वाली दुकान को चिन्हित कर आसपास रैकी करते है व रात कोे ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते है। बताया कि उन्होने चार—पांच माह पहले नालापानी चौक के समीप मीट की दुकान मे भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बहरहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को सम्बन्धित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here