‘कल्कि 2898 एडी’ ने देश-विदेश के बॉक्स ऑफिस पर मचाया भौकाल

0
204


मुंबई। नाग अश्विन निर्देशित ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज होते ही देश और विदेश के बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचा दिया है। इस फिल्म ने पहले ही दिन कई फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए और छप्परफाड़ कमाई कर ली है। वहीं ‘कल्कि 2898 एडी’ को हिंदी वर्जन में भी दर्शकों से बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला है। ‘कल्कि 2898 एडी’ का रिलीज से पहले काफी बज बना हुआ था। फिल्म की धुआंधार एडवांस बुकिंग हुई थी। यहां तक कि इस फिल्म में प्री रिलीज टिकट सेल में ही 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था। वहीं जब गुरुवार को जब ये साइंस-फिक्शन फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे देखने के लिए दर्शक भी उमड पड़े। फैंस ने प्रभास की फिल्म का जमकर जश्न मनाया और हर जगह थिएटर्स रात तक हाउसफुल नजर आए। यहां तक कि फिल्म के हिंदी वर्जन को भी दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और इसी के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बंपर कलेक्शन कर लिया है। वहीं अब इस फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ‘कल्कि 2898 एडी’ ने हिदी वर्जन में 24 करोड का कलेक्शन किया है। देशभर में सभी भाषाओं में फिल्म की कमाई 95 करोड़ रुपये रही है। हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here