जयराम रमेश अपना डीएनए चेक करवाएं कि कहां के हैं और किस पार्टी से हैं : आजाद

0
393


जब से सोनिया ने राहुल को आगे बढ़ाया है तब से कांग्रेस में नतीजा जीरो है : गुलाम नबी

नई दिल्ली। गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा उनके डीएनए वाले बयान पर पलटवार किया है। कांग्रेस के पूर्व नेता ने जयराम रमेश को सलाह दी है कि पहले वे अपना डीएनए जांच कराएं कि वे कहां के हैं? और किस पार्टी से हैं । जयराम रमेश ने कहा था कि उनका असली डीएनए मोदीफाइड था, जो उनके इस्तीफे से उजागर हो गया है।
पार्टी छोड़ने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाए आरोपों का जवाब दे रहे थे। आज़ाद ने कहा कि जब से सोनिया गांधी ने राहुल को आगे बढ़ाया है तब से कांग्रेस में नतीजा जीरो है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस फर्जी सदस्यता पर आधारित पार्टी है। उन्होंने कहा कि पार्टी का खजाना खाली है। बता दें कि आज़ाद ने कहा है कि वो जल्द ही नई पार्टी बनाएंगे और उसकी पहली इकाई जम्मू कश्मीर में बनायी जाएगी।
आज़ाद ने कहा की कांग्रेस बेहद कमज़ोर हो गई है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की सदस्यता ब्लॉक लेवल और शहर के स्तर पर वोटर लिस्ट लेकर नाम डाल दिया गया है और उनके नाम पर पैसे डाल दिए हैं। वोटर लिस्ट से नाम बनाया गया है। नकली दस्तखत नकली नाम है। पूरा का पूरा मेंबरशिप बोगस है’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here