एक तरफा प्यार में छात्रा को पेट्रोल छिड़ककर जलाया

0
372


राज्यपाल ने डीपीजी व मुख्य सचिव को किया तलब

राची। झारखंड के दुमका में बीते पांच दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही 16 वर्षीय 12वीं की छात्रा ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया। एकतरफा प्यार में असफल शाहरुख नाम के युवक ने छात्रा को जिंदा जला दिया था। पूरे मामले में राज्यपाल ने संज्ञान लिया है और डीपीजी के साथ ही मुख्य सचिव को तलब किया है। इस मामले में आरोपी शाहरुख समेत दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोप है कि शाहरुख एक तरफा प्यार में पागल हो चुका था और उस लड़की के साथ बदतमीजी भी किया करता था। दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि इस घटना में युवती 90 फीसदी झुलस गयी थी। इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया था। जहां रविवार तड़के ढाई बजे उसकी मौत हो गयी।
दुमका के एसडीओ महेश्वर महतो ने बताया कि युवती के मरने की सूचना दुमका पहुंचने पर वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई, वहां दोषी को फांसी देने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here