मैं जेल जा रहा हूं, ये नहीं पता कि वापस कब आऊंगा, लेकिन मेरे खून का एक-एक कतरा देश के लिए है : केजरीवाल

0
103



नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से मिली 21 दिन की अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने के बाद अरविंद केजरीवाल आज तिहाड़ जेल के अधिकारियों के सामने सरेंडर करेंगे इससे पहले
केजरीवाल ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए। राजघाट के बाद केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने हनुमान जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
केजरीवाल ने कहा कि एग्जिट पोल से घबराने की जरूरत नहीं है. आप लोग ये आत्मविश्वास रखो कि हम जीत रहे हैं.।ये चुनाव देश और जनतंत्र को बचाने के लिए है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं जेल जा रहा हूं, ये नहीं पता कि वापस कब आऊंगा. लेकिन मेंरे खून का एक-एक कतरा देश के लिए है। उन्होंने कहा कि मैं देश बचाने के लिए जेल जा रहा हू। जेल में सरेंडर करने से पहले अरविंद केजरीवाल ने अपने माता पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। साथ ही बच्चों को गले लगाया।
केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम जमानत पर 10 मई को जेल से रिहा किया गया था। चुनाव 1 जून को समाप्त हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here