एचएएल ने आईएएफ को सौंपा पहला लाइट कॉम्बैट ट्विन-सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट

0
208


बेंगलुरु। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने बुधवार को रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी की मौजूदगी में बेंगलुरु में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) को पहला लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) ट्विन-सीटर ट्रेनर संस्करण विमान सौंप दिया। ऐसे आठ एयरक्राफ्ट सेना को सौंपे जाएंगे। रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो इसके बाद वायुसेना की ताकत काफी मजबूत हो जाएगी।
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा, “एचएएल ने आज एक बार फिर इतिहास रचा है। इन 9 वर्षों में, हम कदम दर कदम शीर्ष पर जा रहे हैं। आज, ट्विन-सीटर एलसीए तेजस राष्ट्र को समर्पित किया गया है। यह एक अविस्मरणीय है।” रक्षा राज्य मंत्री ने कहा- ऐतिहासिक दिन…यह भी ऐतिहासिक है कि इनका निर्माण एचएएल द्वारा स्वदेशी रूप से किया गया है। हम आत्मनिर्भर के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं, और हम सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं।
विमान को उभरते पायलटों को ट्विन सीटर वेरिएंट से लड़ाकू पायलटों में परिवर्तित करने के रणनीतिक इरादे से डिजाइन किया गया है। एचएएल के पास आईएएफ से 18 ट्विन सीटर का ऑर्डर है और वह वित्त वर्ष 2023-24 में आठ ट्विन सीटर डिलीवर करने की योजना है। इसके अलावा, 2026-27 तक 10 ट्विन सीटर की आपूर्ति क्रमिक रूप से की जाएगी। आईएएफ से आगे भी ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।
एलसीए-तेजस भारत में शुरू किया गया अब तक का सबसे बड़ा आर-डी कार्यक्रम है जिसने 2001 में अपनी पहली उड़ान भरी और तब से कई उपलब्धियां हासिल की हैं। यह आने वाले वर्षों में भारतीय वायुसेना के

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here