85 लाख की स्मैक सहित चार अंतर्राज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार

0
45

चम्पावत। नशा तस्करी में लिप्त चार अंर्तराज्यीय तस्करों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 840 ग्राम स्मैक व दो बाइक भी बरामद हुई है।
जहंा एक तरफ राज्य सरकार उत्तराखण्ड को 2025 तक नशा मुक्त करने की बात कहती है। वहीं राज्य में नशा तस्करी के लगातार बढ़ रहे मामले कुछ और ही तस्वीर प्रस्तुत कर रहे है। नशा तस्करी का बड़ा और ताजा मामला चम्पावत जिले में सामने आया है। यहंा पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त अंभियान चला कर चार अंर्तराज्यीय नशा तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की है। जिनके पास से 840 ग्राम स्मैक व तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीती शाम थाना बनवसा व एसओजी टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्करी नशीले पदार्थो की बड़ी खेप सहित आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व एसओजी टीम द्वारा क्षेत्र में संयुक्त चैकिंग अभियान चला दिया गया। इस दौरान संयुक्त टीम को स्ट्रांग फार्म के पास नेशनल हाईवे पर दो बाइक सवार चार संदिग्ध आते हुए दिखायी दिये। संयुक्त टीम द्वारा जब उन्हे रूकने का इशारा किया गया तो वह बाइक मोड़कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 840 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उन्होने अपना नाम मुकेश गोस्वामी पुत्र ब्रजेश कुमार निवासी ग्राम भोजपुर, थाना कटरा, जिला शाहजहाँपुर, उ.प्र., शिव ओम पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम शाहपुर खिताऊवा, निकट हनुमानमंदिर, थाना कटरा, जिला शाहजहापुर उ.प्र., रंजीत पुत्र रामदीन, निवासी ग्राम भोजपुर, निकट हनुमान मंदिर, थाना कटरा, जिला शाहजहापुर उ.प्र. व अनिल कुमार पुत्र तेज राम निवासी शाहपुर खिताऊवा, निकट हनुमान मंदिर, थाना कटरा जिला शाहजहापुर उ.प्र. बताया। बताया कि वह स्मैक शाहजहांपुर में तैयार कर पीलीभीत, चंपावत, लोहाघाट तथा अन्य पर्वतीय जगह में तथा टनकपुर और बनबसा के रास्ते नेपाल में स्मैक को ऊंचे दामों में बेचते है। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। बरामद स्मैक की कीमत 85 लाख रूपये बतायी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here