अंतर्राज्यीय `चिड़िया गैंग’ के पांच सदस्य गिरफ्तार

0
827

देहरादून। शादी समारोह में सम्मलित होकर चोरी करने वाले अंर्तराज्यीय चिड़िया गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लाखों की नगदी व अन्य सामान के साथ ही वारदातों में प्रयुक्त कार भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार बीते दस दिसम्बर को सन्दीप शर्मा पुत्र स्व. एस. सी. शर्मा निवासी राजपुर रोड द्वारा थाना पटेलनगर में तहरीर देकर बताया गया कि 9 दिसम्बर कोे होटल सनपार्क इन जीएमएस रोड मे मेरे सुपुत्र संचित शर्मा का विवाह समारोह था। बताया कि विवाह समारोह के दौरान रात्रि मे अज्ञात चोरो द्वारा मेरी पत्नी का पर्स चुरा लिया गया, जिसमेें कुछ नगदी, घर की चाबियाँ एव मेरी पत्नी मधु शर्मा का वोटर मतदाता कार्ड था। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को कल देर रात सूचना मिली कि उक्त चोरी में शामिल कुछ लोग एक स्विफ्ट कार में देखे गये है तथा वह शहर में फिर किसी वारदात के इरादे से घूम रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को कमल पैलेस के समीप उक्त संदिग्ध कार दिखायी दी। पुलिस ने जब उसे रोका तो उस कार का नम्बर फर्जी पाया गया। इस पर पुलिस ने उसमें बैठे चार महिलाओं सहित पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम सोनू ,व अन्य महिलाओ ने अपना नाम कामिनी , पिराना, पुष्पा व आरती निवासी मध्यप्रदेश का होना बताया। बताया कि उक्त शादी समारोह में उन्होने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिनके कब्जे से पुलिस ने चुरायी गयी एक लाख पांच हजार रुपये की नगदी, एक वोटर आईडी व एक छोटा पर्स बरामद किया गया। पकडे़ गये आरोपियों के अनुसार वह सभी एक ही परिवार के है। जिन्होने साथ मिलकर गैंग बना लिया है और वह सभी शादियों में मेहमान बनकर जाते है और वहंा मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। बताया कि 9 दिसम्बर को भी हम अपने एक परिचित की कार से देहरादून आये थे। जिसके बाद हमने कार का नम्बर प्लेट बदलकर होटल सनपार्क इन में उक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया कि हम लोगों ने इससे पहले आगरा, सहारनपुर , हल्द्वानी, रुद्रपुर , दिल्ली , मेरठ के कई स्थानो मे शादियों व मेलो व भीड़भाड़ में कई चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बहरहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here