फर्जी दारोगा कर रही थी वसूली, गिरफ्तार

0
822

हरिद्वार/देहरादून। कलियर क्षेत्र में एक फर्जी महिला दारोगा के दुकानदारों से अवैध वसूली किये जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह उत्तराखण्ड पुलिस की वर्दी पहने एक कथित महिला दारोगा दरगाह अब्दाल साहब क्षेत्र में पहुंची। जहंा उस कथित महिला दारोगा द्वारा दुकानदारों को धमकाया जाने लगा। इस बीच उक्त महिला दारोगा द्वारा एक महिला सहित दो परचून की दुकान चलाने वाले लोगों से 11 हजार रूपये की अवैध वसूली कर ली गयी। उक्त महिला दारोगा की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर कुछ लोगों को उस पर शक हुआ और उन्होने मामले की जानकारी कलियर थाना पुलिस को दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे मौके पर हिरासत में ले लिया। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उसने अपना नाम शबनम अंसारी पत्नी जावेद अंसारी निवासी यमुनानगर हरियाणा बताया। बताया कि वह उत्तराखण्ड पुलिस की फर्जी यूनिफार्म पहन कर दुकानदारों से अवैध वसूली कर रही थी। एसओ कलियर धर्मेन्द्र राठी के अनुसार दुकानदार बद्री भगत की तहरीर पर उन्होने उक्त फर्जी महिला दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here