फेल रही डबल इंजन सरकारः सचिन

0
581

महंगाई और बेरोजगारी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
सरकार बनने पर 500 से ऊपर नहीं रहेंगे सिलेंडर के दाम

देहरादून। भाजपा की डबल इंजन सरकार सभी मोर्चों पर फेल साबित हुई है। देशभर में लोग बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी से परेशान हैं स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बेहाल है। भाजपा के शासनकाल में गरीब तबका, मजदूर और किसानों से लेकर युवाओं तक की जो उपेक्षा और दुर्दशा की स्थिति है वैसी इससे पूर्व कभी नहीं रही।
यह बात आज कांग्रेस के चुनाव प्रचार के लिए देहरादून पहुंचे राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता जिस डबल इंजन सरकार की दुहाई देकर विकास की गंगा बहाने की बात करते हैं उस विकास से आज देश और प्रदेश के लोग ऊब चुके हैं। क्योंकि बीते 5—7 सालों में आम जनता ने भाजपा का सच समझ लिया है।
उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों से प्रदेश में भाजपा की सरकार है तथा 7 सालों से केंद्र में भाजपा की सरकार। इन सालों में आम आदमी की समस्याएं कितनी बढ़ी है लोग बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी की जो मार झेल रहे हैं वह किसी से भी छिपा नहीं है। देश में पेट्रोल और डीजल तथा रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो स्थानीय स्तर पर रसोई गैस सिलेण्डर की कीमतें 500 रूपये से ऊपर नहीं जाने देगी।
पत्रकार वार्ता में उपस्थित पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि भाजपा के तीन तिगड़ा, काम बिगाड़ाओंं ने उपलब्धियों के तौर पर सिर्फ तीन ही काम किए हैं। पहला काम है महंगाई बढ़ाने का जो एक साल में 30 प्रतिशत से भी अधिक बढ़ चुकी है। दूसरा काम भाजपा नेताओं ने किया बेरोजगारी बढ़ाने का, जिसमें उत्तराखंड नंबर वन पर आ गया है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी बढ़ाने में भाजपा नंबर वन रही है। तीसरा काम सीएम धामी जिन्हें खनन प्रिय मुख्यमंत्री कहा जाता है द्वारा लीगल खनन को इनलीगल बनाने का काम किया गया है। उन्होने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है। उघोग और व्यापार चौपट हो चुके है, सड़कों की स्थिति दयनीय है उन्होंने कहा कि अगर सूबे की सरकार ने 5 साल में कुछ काम किए होते तो उन्हें चुनाव से पहले एक के बाद एक मुख्यमंत्रियों को बदलने की जरूरत नहीं पड़ती।
सचिन पायलट द्वारा आज यहां राजपुर रोड क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान भी चलाया गया और लोगों से कांग्रेस को वोट करने की अपील भी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here