काठबगला क्षेत्र में फिर बुलडोजर एक्शन : गब्बर सिंह बस्ती से हटाया अतिक्रमण

0
110
  • 50 से अधिक निर्माण तोड़े जाएंगें, पीड़ित परेशान, बारिश में बच्चों को लेकर कहां जाएं

देहरादून। स्थानीय लोगों के उग्र विरोध प्रदर्शन के कारण 2 दिन तक काठ बांग्ला क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई लेकिन आज यहां एमडीडीए और शासन—प्रशासन का बुलडोजर फिर एक्शन में देखने को मिला।
आज सुबह एमडीडीए के अधिकारियों की टीम तीन बुलडोजर और भारी पुलिस फोर्स के साथ गब्बर सिंह बस्ती पहुंची और अवैध निर्माण की ध्वस्तिकरण की कार्यवाही शुरू कर दी गई। बीते सोमवार को यहां एनजीटी के निर्देश पर एमडीए द्वारा रिस्पना किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई तथा 26 निर्माण ध्वस्त कर दिए गए थे। क्षेत्र में लगभग 450 के आसपास अवैध निर्माण बताये जा रहे हैं। लेकिन अब सिर्फ उन्हीं निर्माण को तोड़ा जा रहा है जो 2016 के बाद किए गए हैं।
पिछली बार जब सोमवार को यहां ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की गई थी उसके अगले दिन क्षेत्र के लोगों ने कैनाल रोड पर जाम लगाकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके कारण 2 दिन ध्वस्तिकरण की कार्यवाही स्थगित रही लेकिन आज इसे फिर से शुरू कर दिया गया है। एमडीडीए के अधिकारियों द्वारा अभी 50 अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की बात कही जा रही है। अधिकारी मौके पर ही लोगों के कागजों का भी सत्यापन कर रहे हैं। उनका साफ कहना है कि जो भी निर्माण 2016 के बाद किया गया है उसे तोड़ा जाएगा। मौके पर तीन बुलडोजर ध्वस्तिकरण कार्य में लगे हुए हैं।
उधर जिन लोगों के आशियानों को तोड़ा जा रहा है उनका कहना है कि ऐसे मौसम में जब बरसात शुरू हो चुकी है वह अपने बच्चों और बुजुर्गों को लेकर कहां जाएंगे प्रशासन को उन्हें थोड़ा समय देना चाहिए था। उल्लेखनीय है कि काठ बांग्ला क्षेत्र में जिस जगह यह अतिक्रमण हटाया जा रहा है उसे रिस्पना रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना के लिए चिन्हित किया गया है लेकिन यह काम नहीं हुआ और अवैध बस्तियां बसती चली गई। एमडीडीए के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दो—तीन दिन में इसे पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here