सीएम ने 5 मिनट में गिनाये 3 माह के 50 बड़े काम

0
743

धामी ने धारा प्रवाह भाषण में बांधे शाह की तारीफ के पुल

देहरादून। उत्तराखंड दौरे पर आए गृहमंत्री अमित शाह के सामने जनसभा को संबोधित करने का मौका मिला तो मुख्यमंत्री धामी ने पूरी तैयारी के साथ माइक संभाला और सिर्फ 5 मिनट में न सिर्फ अपने 3 माह के कार्यकाल के 50 बड़े काम गिना डालें बल्कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की तारीफ के पुल बांधने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
स्वयं को मुख्य सेवक बताते हुए पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि 10 दिन के अंदर उन्हें दूसरी बार एक शासक व प्रशासक जिसने सरकार और संगठन के लिए बड़े—बड़े काम किए उनके स्वागत का अवसर उन्हें मिला है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर न सिर्फ वह रात के एक बजे उत्तराखंड पहुंचे बल्कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी मेरे साथ किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि युवाओं के रोजगार से लेकर महिला कल्याण, उघमियों से लेकर कोरोना वॉरियर्स तक की सहायता के लिए उन्होंने अल्प समय में बहुत कुछ करने की कोशिश की है। उन्होंने बेरोजगारों को बेरोजगार की बात करते हुए कहा कि राज्य में 24 हजार पदों पर भर्ती का काम जारी है। 10 हजार पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हो चुकी है। महिला समूह को 119 करोड रुपए मंजूर किए जा चुके हैं तथा उन्हें पांच लाख रूपये बिना ब्याज के ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हेल्थ वर्कर जिन्होंने कोरोना काल में जन सेवा की 200 करोड़ की सहायता सरकार ने दी है। ग्राम प्रधानों के मानदेय डेढ़ हजार से बढ़ाकर साढ़े तीन हजार कर दिया गया है। उन्होंने छोटे व्यापारियों व पर्यटन से जुड़े लोगों को सहायता का जिक्र करते हुए कहा कि वह किसी भी वर्ग के हितों के प्रति समर्पित भाव से काम कर रहे हैं उन्होंने अपने द्वारा किए आपदा प्रबंधन कार्यों तक 50 ऐसे काम गिनाये जो उन्होंने तीन माह में किए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here