चेन स्नैचिंग में पिता की अरैस्टिंग के बाद फरार चल रहा पुत्र भी दबोचा

0
919

देहरादून। चेन स्नैचिंग मामले में पिता की गिरफ्तारी के बाद अक्टूबर माह से फरार चल रहा पुत्र भी पुलिस गिरफ्त में आ चुका है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने स्नैचिंग में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। आरोपी का पिता शातिर चेन स्नैचर है जो पहले भी कई वारदातों में जेल की हवा खा चुका है।
जानकारी के अनुसार बीते 20 अक्टूबर को मनीष व्यास पुत्र स्वर्गीय दिनेश व्यास निवासी ग्राम भटृोवाला श्यामपुर द्वारा ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर देकर बताया गया कि 14 अक्टूबर को मेरी माताजी जब रायवाला से एक शादी समारोह से वापस आ रही थी तो भट्टोवाला प्राइमरी सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी चेन लूट ली गयी है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त वारदात को एक पूर्व चेन स्नैचर ने अपने पुत्र के साथ मिलकर अंजाम दिया गया है। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अगले ही दिन 21 अक्टूबर को वारदात में सम्मलित पिता इरफान पुत्र स्वर्गीय असगर अली निवासी ग्राम शिवदासपुर थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर को तिराहा पेट्रोल पम्प श्यामपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिता इरफान द्वारा बताया गया था कि उक्त वारदात को उसने अपने पुत्र शोयब दानिश के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार शोयब दानिश उसी समय से लगातार फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने कल देर रात एक सूचना के बाद वारदात में प्रयुक्त बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here