रणबीर की फिल्म `एनिमल’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

0
355


मुंबई। रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और एक्टर के फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । जहां एक तरफ एनिमल के टीजर और ट्रेलर देखने के बाद फिल्मी फैंस का एक्साइटमेंट आसमान छू रहा है। वहीं दूसरी तरफ एनिमल के कई सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी है। जी हां।।।रिपोर्ट्स की मानें तो सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने एनिमल के मेकर्स से लीड किरदारों के स्टीमी सीन्स के क्लोज अप शॉर्ट्स को हटाने के लिए कहा है। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ए (अडल्ट) सर्टिफिकेट दिया है। संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म को सेंसर बोर्ड ने कुल छह बदलाव करने को कहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने पहले संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल को ए सर्टिफिकेट दिया। कहा जा रहा था फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने के बाद संदीप रेड्डी वांगा पहले ही नाराज थे लेकिन अब सेंसर बोर्ड ने अडल्ट सर्टिफिकेट के साथ-साथ पांच सीन्स को भी हटाने के लिए कहा है। जिनमें रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना के क्लोज अप किसिंग सीन, कई अपशब्द हटवाए हैं। साथ ही साथ फिल्म से एक सीन में नाटक शब्द को म्यूट और, कॉस्ट्यूम को वस्त्र से रिप्लेस किया गया है। बता दें, संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म में ऱणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना के अलावा बॉबी देओल और अनिल कपूर भी लीड रोल में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here