कार खाई में गिरी, चालक की मौत

0
245

टिहरी। सड़क दुर्घटना में आज सुबह एक कार के खाई में गिर जाने से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। कार चालक देहरादून निवासी है जो आज सुबह उत्तरकाशी जा रहा था। जानकारी के अनुसार आज सुबह रौतु की बेली के पास एक कार गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार कार चालक की मौके पर ही मौत गई। बताया जा रहा है कि कार देहरादून से उत्तरकाशी जा रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। मृतक व्यक्ति देहरादून का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आज सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर एक मारूति कार जो देहरादून से उत्तरकाशी जा रही थी अचानक अनियंत्रित हो कर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। यह दुर्घटना रौतु की बेली के पास संगलोटी में हुई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही थत्यूड़ पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान को चला कर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक के जेब में रखे आधारकार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त अजय शर्मा निवासी प्रकाशनगर देहरादून के रूप में की। बहरहाल पुलिस ने दुर्घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here