बगैर चारे के लगा दिये पिंजरेः गुलदार है बेवकूफ नहीं !

0
993

देहरादून। शहर में गुलदार की दस्तक के बाद वन विभाग नींद से जागा और उसने आनन फानन में कई स्थानों पर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगा दिये लेकिन यहां भी विभाग ने खानापूर्ति मात्र ही काम किया। पिंजरे तो लगा दिये लेकिन गुलदार को फंसाने के लिए उसके लिए चारे की व्यवस्था नहीं की। अब सोचने वाली बात है कि वह गुलदार है कोई बेवकूफ तो है नहीं कि बग्ौर किसी लालच के वह पिंजरे के अन्दर आकर बैठ जायेगा।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले राजपुर, धौरण व डांडा लखौड की तरफ गुलदार ने दस्तक दी तथा वह राजपुर क्षेत्र से एक छह साल के बच्चे को घर के आंगन से उठाकर ले गया था जिसका शव परिजनों को जंगल में पडा मिला था। जिसके बाद धौरण में मैदान में खेल रहे एक बारह साल के बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया तथा वह उसको खींचकर ले जा रहा था लेकिन उसके साथियों ने हिम्मत का परिचय दिया और गुलदार के चंगुल से अपने मित्र को बचा लिया लेकिन इस हमले से बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद भी कई स्थानों पर गुलदार को देखा गया। यही नहीं धौरण के पास एक पॉश इलाके में घुमने वाले कुत्तों तक को गुलदार ने अपना शिकार बनाया था। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया तथा लोग अंधेरा होते ही अपने घरों से बाहर निकलने से बचने लगे। गुलदार की दस्तक के बाद अधिकारियों के आदेशों पर वन विभाग की नींद खुली और उसने पुलिस के साथ क्षेत्र में गश्त करनी शुरू कर दी। गश्त के साथ ही वन विभाग ने एक ओर काम किया और जंगल में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे व गुलदार को पकडने के लिए पिंजरे भी लगाये गये। लेकिन यहां पर विभाग गच्चा खा गया। या यह कह सकते हैं कि वन विभाग ने मात्र खानापूर्ति के लिए पिंजरे लगाये और या फिर जनता को शांत करने के लिए यह ड्रामा किया। क्योंकि बगैर लालच के तो बकरी भी किसी के पास नहीं आती तो यह तो गुलदार है। वन विभाग ने गुलदार को पकडने के लिए कोई चारा नहीं बांधा। पिंजरों के अन्दर घंास फूंस डाल दी। अरे भाई वह गुलदार है कोई गाय बकरी नहीं जो घास फंूस को देखकर पिंजरे में आ जायेगे। वह गुलदार है जिसके लिए मांस चाहिए और पिंजरे में किसी पशु को बांधना होता है तभी वह पिंजरे में फंसेगा। लेकिन वन विभाग ने यहां ऐसा काम कर दिया कि लोग सोचने के लिए मजबूर हो गये कि वह गुलदार है बेवकूफ नहीं जो बगैर लालच के पिंजरे में फंसेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here