बिना पेमेंट किए होटलों से गेस्ट हो रहे हैं रफूचक्कर

0
1077

देहरादून। अगर आप होटल व्यवसाय से जुड़े हैं तो सावधान हो जाइए। आपके होटल में ठहरने वाले आपको चूना लगाकर हो सकते हैं चंपत।
तमाम औपचारिकताओं और सर्तकता के बावजूद भी इन दिनों होटलों में ठहरने वाले कुछ लोग बाहर घूमने जाने का बहाना बनाकर रफूचक्कर हो जाते हैं। वापस न लौटने पर होटल मालिकों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी जाती है कि उनके होटल में ठहरा गेस्ट कल से लापता है और लौटकर नहीं आया। खास बात यह है कि पुलिस भी इन मामलों को गंभीरता से नहीं लेती और कई दिन उनके होटल के कमरे पर ताला लटका रहता है। जिससे उनको दोहरा नुकसान हो रहा है।
पहले से कोरोना के कारण होटल व्यवसाई बड़ा नुकसान झेल चुके हैं लेकिन अब उनके पास आने वाले कुछ गेस्ट बिना फुल एंड फाइनल पेमेंट किए घूमने का बहाना बनाकर रफूचक्कर हो जाते हैं। कोरोना काल के कारण उनके सामने भी आर्थिक तंगी हो सकती है कि वह अपने कपड़े व थोड़ा बहुत सामान छोड़कर फरार हो रहे हो, लेकिन इससे होटल मालिकों की समस्या और बढ़ गई है। क्योंकि गेस्ट की इस तरह की हरकत से होटल के कमरे में कई कई दिन ताले लटके रहते हैं। पुलिस भी ऐसे मामलों को गंभीरता से नहीं ले रही है तथा उच्च अधिकारियों के दखल के बाद ही कोई कार्यवाही करती है। ऐसा ही बीते दिनों ओल्ड सर्वे रोड स्थित एक होटल में भी हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दून के अन्य कई होटलों में भी ऐसे मामले सामने आए हैं। पुलिस का कहना है कि होटल प्रबंधकों और स्टाफ को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here