भूटान ने पीएम मोदी को दिया देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

0
550

नयी दिल्ली। भूटान ने शुक्रवार को अपने राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नगदग पेल जी खोरलो’ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने की घोषणा की। भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें यह सुनकर बेहद खुशी हुई कि सर्वोच्च नागरिक अलंकरण ‘नगदग पेल जी खोरलो’ के लिए नरेंद्र मोदी जी के नाम की घोषणा की गई है। लोतेय शेरिंग ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने बिना किसी शर्त के मित्रता निभाई है और इन वर्षों में विशेष रूप से कोरोनावायरस महामारी के दौरान काफी मदद की है। भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने फेसबुक पर एक बयान में कहा, वह इस सम्मान के हकदार हैं। भूटान के लोगों की ओर से बधाई। सभी मुलाकातों में प्रधानमंत्री मोदी को महान, आध्यात्मिक व्यक्ति पाया। व्यक्तिगत रूप से सम्मान का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं। शेरिंग ने भूटान के राष्ट्रीय दिवस पर अपने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत और भूटान के बीच पारस्परिक रूप से लाभकारी आर्थिक अंतर्संबंध द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण तत्व रहा है। भारत भूटान का सबसे बड़ा व्यापार और विकास भागीदार बना हुआ है। भारत ने भूटान में कई विकास परियोजनाओं को अपनी सहायता प्रदान की है। इसमें 1020 मेगावाट की ताला जलविद्युत परियोजना , पारो एयरपोर्ट और भूटान ब्रॉडकास्टिंग स्टेशन शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here