भाजपा ने जारी किया दृष्टि पत्र 2022

0
564

किसानों व महिलाओं की बल्ले—बल्ले
किसानों को अब 12 हजार सम्मान निधि
बीपीएल परिवारों को साल में 3 सिलेंडर मुफ्त
हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाएंगे
45 नए टूरिज्म स्पॉट बनाए जाएंगें
पूर्व सैनिकों को घर बनाने में मदद का वायदा

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा ने अपना घोषणापत्र जिसे दृष्टि पत्र का नाम दिया गया है जारी कर दिया गया है। अपने इस दृष्टि पत्र में भाजपा ने किसानों और गरीबों और महिलाओं पर विशेष फोकस रखा गया है। भाजपा का कहना है कि 2025 तक राज्य को एक मॉडल राज्य बनाने के दृष्टिकोण से यह दृष्टि पत्र बनाया गया है।
भाजपा ने अपने इस घोषणापत्र में राज्य के किसानों को राज्य सरकार के स्तर पर भी 6 हजार रूपये सालाना सम्मान निधि प्रदान करने का वायदा किया गया है। राज्य सरकार किसानों को केंद्र सरकार की तर्ज पर 6 हजार की सम्मान निधि देगी। इस तरह से किसानों को अब साल में 12 हजार की सम्मान निधि मिल सकेगी। जिसमें 6 हजार केंद्र सरकार से मिलेगी तथा 6 हजार राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।
भाजपा के दृष्टि पत्र में दूसरी बड़ी घोषणा बीपीएल परिवारों को साल में तीन रसोई गैस सिलेंडर देने की, की गई है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के तहत बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन दिए गए थे उन्हें साल में तीन गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। घोषणापत्र में भाजपा ने राज्य में टूरिज्म विकास के लिए भी कई घोषणाएं की गई हैं। जिसमें राज्य में इको टूरिज्म बोर्ड के गठन का वायदा किए जाने से राज्य में 45 नए टूरिज्म स्पॉट विकसित करने की बात कही गई है। वहीं राज्य में रोपवे योजना के विस्तारीकरण का खाका भी खींचा गया है। जिसमें हेमकुंड साहिब व केदारनाथ में रोपवे बनाने की योजना है। भाजपा ने अपने इस दृष्टि पत्र में राज्य के मंदिरों तक पर्यटकों और श्रद्धालुओं की पहुंच बनाने के लिए मानस मंदिर माला योजना शुरू करने की बात भी कही गई है। शिक्षा क्षेत्र में एम ए पी 2020 लागू करने का वायदा करते हुए कहा गया है कि इससे उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनेगा।
भाजपा के घोषणा—पत्र में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने और जन औषधि केंद्रों की संख्या 400 करने की बात कही गई है। जिससे घर—घर तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सके। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भाजपा के इस दृष्टि पत्र में पेंशन और 5 लाख का बीमा कवर देने का वायदा भी किया गया है। इसके साथ ही बीपीएल परिवार की महिलाओं को भी 2 हजार अतिरिक्त देने की घोषणा की गई है।
इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने डॉ निशंक की तारीफ करते हुए कहा कि इस घोषणापत्र को दृष्टि पत्र नाम देकर उन्होने सराहनीय काम किया है। क्योंकि आंखें दान करना आसान काम है दृष्टिदान करना असंभव, इसके माध्यम से उन्होंने दृष्टिदान जैसा काम किया है। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व तीरथ सिंह रावत के अलावा अन्य तमाम लोग भी मौजूद रहे। खराब मौसम के कारण सीएम धामी खटीमा से नहीं आ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here