भाजपा का महा चुनाव प्रचार अभियान शुरू

0
307

कांग्रेस के सभी एजेंडे काल्पनिकः धामी
धामी ने राजपुर, पुरोला व थराली में किया प्रचार
हल्द्वानी में खट्टर व डोईवाला में कौशिक ने संभाली कमान

देहरादून। राज्य में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने आज से अपने चुनाव प्रचार का महा अभियान शुरू कर दिया है। राजपुर सीट से शुरू किए गए इस महा अभियान की शुरुआत करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास सभी एजेंडे काल्पनिक है। कांग्रेस और उसके एजेंडे सिर्फ चुनाव तक दिखाई दे रहे हैं। चुनाव के बाद न कांग्रेस ही नजर आएगी न उसके एजेंडे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कभी चारधाम की बात करती है तो कभी महंगाई कम करने की, तो कभी सभी को रोजगार देने की। उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर की कीमत 500 से कम करने की बात करने वाली कांग्रेस की जिन राज्यों में सरकारें हैं उनमें उसने ऐसा क्यों नहीं किया। राजस्थान और पंजाब में उनकी सरकार है वहां कांग्रेस वह सब कुछ क्यों नहीं कर सकी जो यहां करने की बात कर रही है। क्या वहां बेरोजगारी खत्म हो गई, क्या वहां महंगाई नहीं है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। कांग्रेस के सभी एजेंडे काल्पनिक और हवा हवाई है। चुनाव के बाद न कांग्रेस कहीं दिखाई देगी और न उसके एजेंडे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार के सहयोग से राज्य में जो विकास कार्य किए हुए हैं वह सब प्रदेश की जनता देख रही है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस को राज्य की सड़को पर खड्डे ही खड्डे दिखाई देते हैं उन्होंने कहा कि देहरादून से लेकर खटीमा तक कहीं कोई खड्डा नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है और वह एक बार फिर राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने जा रही है।
आज राजपुर से शुरु किए गए इस महा अभियान के तहत सीएम ने जहां पुरोला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश लाल के समर्थन में प्रचार किया वहीं उनका थराली व ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में जाने का कार्यक्रम है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज हल्द्वानी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया वही प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक में राजपुर और डोईवाला सीट पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया और भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here