बागी बिगाड़ेंगे चुनावी गणित

0
471

शाम तक चला मनाने का सिलसिला
कुछ मान गए तो कुछ मैदान में डटे रहे

देहरादून। नाम वापसी के अंतिम क्षणों तक भाजपा और कांग्रेस के नेता आज टिकट न मिलने से नाराज नेताओं व बागियों को मनाने में जुटे रहे लेकिन उन्हें कोई खास सफलता मिलती नहीं देखी गई। कुछ मान गए तो कुछ अपनी जिद पर अड़े दिखे। सूबे की कुल 28 सीटें ऐसी हैं जहां बागियों ने भाजपा और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा रखी है। जिनमें 16 सीटों पर भाजपा को और 12 सीटों पर कांग्रेस को बगावत से दो—चार होना पड़ रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लाल कुआं क्षेत्र से अपना टिकट वापस लिए जाने से नाराज संध्या डालाकोटी को आज भी कांग्रेस नेता अंतिम समय तक मनाने में जुटे रहे लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई। वही रुद्रपुर से भाजपा विधायक ठुकराल को मैदान से हटने पर भाजपा नेता सहमत नहीं कर सके। दोपहर दो बजे तक दोनों में से किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया था। भाजपा को हालांकि कुछ सीटों पर अपने बागियों को मनाने में सफलता मिली है लेकिन यह सफलता सिर्फ ऊंट के मुंह में जीरा जैसी ही है। बागेश्वर कि कपकोट सीट से नाराज चल रहे शेर सिंह गड़िया वही कालाढूंगी से नाराज चल रहे गजराज और डोईवाला सीट से नाराज चल रहे सुभाष भटृ और जितेंद्र नेगी को भी मना लिए जाने की खबरें हैं। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। भाजपा की मुसीबत यह है कि डोईवाला सीट की तरह प्रदेश की कई सीटें ऐसी हैं जहां बागियों की संख्या एक से अधिक है जिसके कारण उन्हें साधना पार्टी के नेताओं के लिए मुश्किल हो रहा है। कोटद्वार सीट पर अपना टिकट कटने से नाराज धीरेन्द्र चौहान भी अभी तक भाजपा प्रत्याशी रितु खंडूरी के खिलाफ चुनाव मैदान में डटे हुए हैं।
वहीं ऋषिकेश सीट पर कांग्रेस अपने बागी प्रत्याशी शूरवीर सजवाण को मनाने की कोशिशों में अंतिम समय तक जुटी रही लेकिन कामयाब नहीं हो सकी। धनोल्टी सीट से भी भाजपा के बागी प्रत्याशी महावीर रांगण को भाजपा मनाने में सफल नहीं रही वह भी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। भले ही रायपुर सीट से कांग्रेस के बागी प्रत्याशी सूरत सिंह चुनाव न लड़ने पर राजी हो गए हो लेकिन धर्मपुर और कैंट सीट पर भाजपा अपने बागियों को समाचार लिखे जाने तक मनाने में सफल नहीं हो सकी है।
कितने मान गये और कितने नहीं माने यह स्थिति आज शाम तक साफ हो जाएगी लेकिन एक बात साफ है कि बगावत की यह आग भाजपा और काग्रेस का गणित गड़बड़ कर सकती है किसका गणित बागी, निर्दलीयों के कारण बिगड़ेगा यह 10 मार्च को ही पता चल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here