असदुद्दीन ओवैसी को मिलेगी जेड कैटेगरी की सुरक्षा!

0
353

नई दिल्ली । एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर कल फायरिंग हुई। यूपी के एक टोल प्लाजा से गुजरते हुए उन पर ये हमला हुआ। हालांकि इस दौरान ओवैसी को कोई चोट नहीं आई। अब बताया जा रहा है सरकार ने उन्‍हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला लिया है।
सूत्रों के मुातबिक, उनकी कार पर गोली चलाने की घटना के बाद सरकार ने सांसद की सुरक्षा का जायजा लिया और उन्‍हें तत्‍काल प्रभाव से जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला लिया। ओवैसी की कार पर गुरुवार को मेरठ में उस वक्‍त हमला हुआ था, जब वह चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद दिल्ली लौट रहे थे। उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के हापुड़-गाजियाबाद खंड पर छिजारसी टोल प्लाजा के पास थी, जब शाम करीब 6 बजे उस पर गोली चलाई गई। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान उन्‍होंने कहा कि वे सांसद के हिंदू-विरोधी बयानों से आहत थे, इसलिए उन्‍होंने गोली चलाई।
ओवैसी के काफिले पर हुए हमले के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में जहां दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, वहीं इसका वीडियो भी सामने आया है। पुलिस हमले के समय का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश भी कर रही है कि उन्होंने गोलीबारी की साजिश कैसे रची। पुलिस ने भरोसा जताया कि इस मामले में शामिल अन्‍य लोगों को भी जल्‍द ही पकड़ लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here