अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती 22 मार्च तक चलेगी

0
99

देहरादून। कर्नल परितोष मिश्रा निदेशक एआरओ लैसडाउन ने बताया कि अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती नामांकन 13 फरवरी से शुरू हो गया है और 22 मार्च तक चालू रहेगा।
आज यहां परेड ग्राउंड स्थित एक क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मिश्रा ने बताया कि अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में महिला सेना पुलिस, हवलदार सर्वेयर, ऑटो कार्टोग्राफर, सिपाही फार्मा, नर्सिग असिस्टेंट और नर्सिस असिस्टेंट ( पशु चिकित्सा) के लिए भर्ती नामांकन 13 फरवरी से शुरू हो गया है जो 22 मार्च तक चालू रहेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक युवाओं को ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट के लिंक के माध्यम से पंजीकरण करना आवश्यक है। मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष से भर्ती प्रव्रिQया में सुधार करने के लिए कई नए उपाय शामिल किये गये हैं। इनसें सशस्त्र सेनाओं में चुनौतीपूर्ण माहौल के लिए उम्मीदवारों की उपयुक्ता का पता लगाने के लिए एक नई अनुकूलन क्षमता परीक्षा शामिल है। इस परीक्षा को भर्ती रैली के हिस्से के रूप में शामिल किया जाएगा और मेडिकल टेस्ट से पहले आयोजित किया जाएगा। केवल उन युवाओं को जो इस परीक्षा को पास करते हैं उन्हें आगे की चयन प्रव्रिQया के साथ आगे बढने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रव्रिQया पूरी तरह से स्वाचालित है और किसी भी व्यक्ति के लिए चयन को प्रभावित करना असंभव है। प्रेसवार्ता में लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here