अंकिता मर्डर केस: घटनास्थल से मोबाइल बरामद

0
426

आरोपी रिमांड पर, फोन किसका पता करने में जुटी एसआईटी

देहरादून। अंकिता मर्डर केस में एसआईटी को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। घटनास्थल यानि चीला बैराज से एक मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला गया है माना जा रहा है कि यह मोबाइल अंकिता का हो सकता है। नहर से मिले इस फोन को फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए दे दिया गया है। उधर अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों को आज कोटद्वार जेल से 3 दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है। अब एसआईटी इन आरोपियों से राज उगलवाने की कोशिश करेगी।
अंकिता हत्याकांड में यह बात सामने आई थी कि आरोपी पुलकित आर्य का अंकिता के साथ झगड़ा हुआ जिसमें अंकिता ने पुलकित का मोबाइल छीनकर नहर में फेंक दिया था जिससे गुस्साए पुलकित ने उसे नहर में धक्का दे दिया लेकिन पुलकित से इसके बाद देर रात तक अंकिता के मित्र पुष्प की बात होने से यह गलत साबित हो गया था। ऐसी स्थिति में आज बरामद हुए मोबाइल फोन को अंकिता का होने की बात कही जा रही है लेकिन फॉरेंसिक जांच व आरोपियों से पूछताछ में ही यह पता चल सकेगा कि यह मोबाइल किसका है।
उधर आज एसआईटी ने तीनों आरोपियों पुलकित आर्य, सौरभ और अमित को कोटद्वार जेल से 3 दिन की रिमांड पर लिया है। एसआईटी के सामने यह भी चुनौती है कि वह उन्हें आम पब्लिक से बचा कर रखें। एसआईटी व पुलिस को पता है कि इस मामले को लेकर लोगों में कितना आक्रोश है। जनता से बचाकर उन्हें घटनास्थल पर ले जाने व क्राइम सीन रिक्रिएशन आदि का काम चुनौतीपूर्ण है। इसलिए एसआईटी इन्हें गुप्त स्थान पर ले जाकर मामले में पूछताछ कर रही है। उधर आज भाजपा मुख्यालय में भी भाजपा द्वारा एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ और धन सिंह रावत तथा रेखा आर्य सहित तमाम नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here